गली में पटाखे फोड़ने पर बरेली में मचा बवाल, भड़की भीड़ ने स्कूटी तोड़ी
बरेली के माधोबाड़ी मोहल्ले में गली में पटाखे फोड़ने पर रविवार की रात बवाल हो गया। इस दौरान आरोपियों ने पथराव कर दो लोगों को घायल कर दिया। उधर, मोहल्लेवालों ने युवकों को खदेड़ दिया और उनकी स्कूटी तोड़ दी। पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। मामले में केस दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की जा रही है।
माधोबाड़ी में रहने वाले अनिल ने बताया कि गंगापुर के कुछ लड़के दो-तीन दिन से मोहल्ले में हंगामा कर रहे थे। रविवार देर रात गंगापुर के लड़के स्कूटी से पटाखे लेकर पहुंचे और गली में उन्हें चलाकर हंगामा करने लगे। इसी दौरान एक पटाखा मनोहर की छत पर चला गया तो उन्होंने विरोध किया। इस पर आरोपियों ने अपने साथियों को बुलाकर मोहल्ले में पथराव शुरू कर दिया, जिससे अनिल और उनके भाई सुनील घायल हो गए। यह देखकर मोहल्ले के लोग आक्रोशित हो गए और आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की तो वे स्कूटी छोड़कर भाग निकले। गुस्साई भीड़ ने आरोपियों की स्कूटी तोड़ दी। सूचना पर बारादरी पुलिस मौके पर पहुंची और पूरी जानकारी लेकर गंगापुर से तीन युवकों को हिरासत में ले लिय। इस मामले में अनिल की ओर से अज्ञात के खिलाफ थाना बारादरी में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
वायरल हो रहे घटना के वीडियो
इस मामले में तीन वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। दो वीडियो में लोगों की भीड़ है जबकि तीसरे में आरोपी पथराव करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो के आधार पर पुलिस आरोपियों की शिनाख्त कर रही है।