जीतनराम मांझी ने बताया परिवारवाद का मतलब, प्रशांत किशोर के बहाने लालू पर निकाली भड़ास

बिहार विधानसभा की चार सीटों पर हो उपचुनाव में परिवारवाद एक बार फिर बड़ा मुद्दा बनकर उभरा है। गया के इमामगंज से जीतनराम मांझी की बहू चुनाव लड़ रही हैं तो बेलागंज से सांसद सुरेंद्र यादव के बेटे विश्वनाथ मैदान में हैं। तरारी की सीट पर सुनील पांडे के पुत्र विशाल हैं और रामगढ़ सीट पर राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के पुत्र अजीत सिंह को टिकट दिया गया है। इस पर जन सुराज पार्टी के नेता प्रशांत किशोर लोगों से कह रहे हैं कि इस बार नेताओं के परिवार को लिए नहीं बल्कि अपने परिवार के लिए वोट करें। प्रशांत किशोर के बयान पर जीतनराम मांझी ने सफाई देते हुए परिवारवाद की परिभाषा समझाई है। पीके के बहाने उन्होंने लालू यादव और उनके पूरे परिवार पर अपनी भड़ास निकाली है। सोमवार को झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए पलामु में जनसभा करने पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी ने भी अपने भाषण में जेएमएम, कांग्रेस और राजद पर परिवारवाद करने का आरोप लगाया।

दरअसल इमामगंज में बहू दीपा मांझी चुनाव प्रचार करने पहुंचे जीतनराम मांझी से पत्रकारों ने बहू को टिकट देने पर सवाल कर दिया और पीके का सवाल सामने रख दिया। इस केंद्रीय मंत्री ने परिवारवाद पर लंबा लेक्चर दिया। मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए जीतनराम मांझी ने कहा कि प्रशांत किशोर को परिवारवाद की परिभाषा जानना चाहिए। परिवारवाद का मतलब है लालू यादव का परिवार करता है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि तेज प्रताप यादव कहां कबड्डी खेल रहे थे और उनको उठाकर एमएलए और मंत्री बना दिया गया।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि तेजस्वी प्रसाद यादव क्रिकेट खेल रहे थे। वह भी पहले विधायक का फिर मंत्री बन गए। लालू यादव की बेटी रोहिणी सिंगापुर में रहती थी। अचानक वहां से आई लोकसभा चुनाव लड़ गई। उनकी बड़ी बेटी मीसा भारती कब पार्टी की कर्मठ कार्यकर्ता रही जो चुनाव लड़ा दिया और सांसद बना दिया। असल में परिवारवाद इसे कहते हैं जो लालू यादव कर रहे हैं।

जीतनराम मांझी ने अपनी बहू दीपा मांझी को टिकट देने पर भी सफाई दी। उन्होंने कहा कि मेरी बहू पहले से राजनीति में सक्रिय है। वह जिला परिषद की सदस्य रही है। वह एक कर्मठ लड़की है। वह हर तरह से व्यावहारिक भी है। अच्छी वक्ता है। अपने संघर्ष से राजनीति में आई है। इसलिए इसे परिवारवाद का नाम नहीं दिया जा सकता। उनकी योग्यता के बल पर दीपा मांझी को टिकट दिया गया है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker