नवंबर महीने में घूमने के लिए बेस्ट हैं ये जगह
नवंबर शुरु होते ही सर्दियां भी दस्तक देने लगती हैं
इस महीने में हल्की ठंड रहती है, इसलिए ये महीना घूमने के लिए सबसे अच्छा माना जाता है
गोवा
गोवा घूमने के लिए नवंबर का महीना सबसे बेस्ट होता है, हल्की धूप और हल्की ठंड में गोवा का लुफ्त उठा सकते हैं
राजस्थान
इस मौसम में राजस्थान का ट्रिप भी प्लान कर सकते हैं
उत्तराखंड
इस खूबसूरत प्रदेश में सुंदर घाटियां, गंगा नदी के किनारे पर बने मंदिरों और झरनों का आनंद लेने जा सकते हैं
गुलमर्ग
स्नोफॉल के बीच स्कीइंग, स्नोबोर्डिंग और पहाड़ों का सुंदर नाजारा देखने के लिए कश्मीर का गुलमर्ग अच्छी लोकेशन है
अंडमान और निकोबार
ये द्वीप भारत के सबसे खूबसूरत द्वीपों में से एक है। यह जगह स्नॉर्कलिंग और डाइविंग और जंगलों में ट्रेकिंग के लिए बेस्ट है
स्पीति वैली
एडवेंचर का मन हो तो हिमाचल की ये जगह जाएं