राजस्थान में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर निकली भर्ती, जानिए डिटेल्स….

राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) ने असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। आयोग ने यह वैकेंसी चिकित्सा शिक्षा विभाग के लिए निकाली है। इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया कल यानी कि 24 अक्टूबर, 2024 से शुरू हो रही है, जो कि 22 नवंबर, 2024 तक चलेगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार ध्यान रखें कि लास्ट डेट बीतने के बाद कोई एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे। इसलिए इस बात का ध्यान रखें।
RPSC Assistant Professor Recruitment 2024: ये मांगी है आयु सीमा

image-freepik

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी, 2025 तक उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए । हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु में छूट नियमानुसार दी जाएगी। इसके अलावा, इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे एजुकेशन क्वालिफिकेशन को आधिकारिक नोटिफिकेशन में चेक कर लें और उसके अनुसार ही आवेदन करें।

RPSC Assistant Professor Recruitment 2024: ऐसे होगा सेलेक्शन

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सामान्य (अनारक्षित) वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रुपये देने होंगे। वहीं,

आरक्षित श्रेणी (एससी/एसटी/बीसी-नॉन क्रीमी लेयर/ओबीसी-नॉन क्रीमी लेयर/आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों को बतौर फीस 400 रुपये देने होंगे। इस वैकेंसी से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को पोर्टल पर विजिट करना होगा।

RPSC Assistant Professor Notification 2024: ऐसे होगा उम्मीदवारों का चयन

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा। आवश्यकता होने पर आयोग की ओर से उत्तरपत्रक/ उत्तरपुस्तिका के मूल्यांकन स्केलिंग/मोडरेशन/ नॉर्मलाइजेशन पद्धति को अपनाया जाएगा। अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा में उपस्थित होना होगा और चयनित कैंडिडेट्स को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। आयोग की ओर से लिखित परीक्षा के लिए तिथि, स्थान और समय की सूचना आधिकारिक पोर्टल पर उपलब्ध कराई जाएगी।

RPSC Assistant Professor Jobs 2024: राजस्थान असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट recruitment.rajasthan.gov.in पर जाना होगा। अब

होमपेज पर खुद को रजिस्टर करें और आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं। लॉगइन करें और फॉर्म भरें। आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें। फॉर्म सबमिट करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट ले लें

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker