डॉ सुमन ने हासिल की कानून की पीएचडी

कस्बे के मशहूर चिकित्सक पूर्व चेयरमैन डॉ दिनेश वर्मा की पत्नी ने कानून में पीएचडी हासिल की है। इससे परिवार में हर्ष व्याप्त हो गया है।
कस्बे के स्टेशन मार्ग निवासी मशहूर चिकित्सक पूर्व चेयरमैन डॉ दिनेश कुमार वर्मा की पत्नी डॉ सुमन देवी ने सनराइज यूनिवर्सिटी अलवर राजस्थान से कानून में पीएचडी की उपाधि हासिल की है। उन्होंने बुंदेलखंड विश्वविद्यालय से एलएलबी तथा इंस्टीट्यूट आफ प्रोफेशन स्टडीज देहरादून से एलएलएम की डिग्री प्राप्त की थी। उन्होंने प्रोफेसर विनोद कुमार शर्मा के निर्देशन में कानून में पीएचडी हासिल की है। इससे परिवार में हर्ष व्याप्त है।उन्होंने कानून में पीएचडी करके कस्बे के नाम रोशन किया है।इसके पहले उन्होंने समाज शास्त्र में डॉ स्वामी प्रसाद गुप्ता के निर्देशन में पीएचडी हासिल की थी।