टिप्पर खाई में गिरने से चालक समेत दो लोगों की मौत
सीमांत तल्लादेश क्षेत्र में टिप्पर खाई में गिरने से चालक समेत दो लोगों की मौत हो गई। मृतक पिथौरागढ़ जिले के रहने वाले हैं। हादसे में चार लोग घायल हुए हैं। चारों का चंपावत जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। सभी की हालत खतरे से बाहर है। सड़क निर्माण के काम में लगे मजदूर काम खत्म करने के बाद वाहन से कमरे को लौट रहे थे।
नेपाल सीमा से लगे तल्लादेश क्षेत्र के कारी गांव के पास मंगलवार रात आठ बजे के आसपास टिप्पर संख्या यूके05सीए 0521 सड़क से लगभग 60 मीटर नीचे की ओर पलट गया। तामली से सिमिया जा रहे वाहन में कमरे को लौट रहे मजदूर सवार थे। हादसे की जानकारी पर तामली थाने से पुलिस मौके पर पहुंची। सभी छह घायलों को खाई से निकालकर अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मंच ले गए।
प्राथमिक उपचार के बाद सभी जिला अस्पताल रेफर
सीएचओ मंजू मनराल ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पहुंचने पर डाक्टरों ने चालक 38 वर्षीय रतन सिंह उर्फ दीपू पुत्र हजारी सिंह, निवासी गोगना पिथौरागढ़, मजदूर 43 वर्षीय जीवन लाल पुत्र वीरेंद्र प्रसाद निवासी डुंगरी रावल पिथौरागढ़ को मृत घोषित कर दिया।
35 वर्षीय नवीन पुत्र बलदेव भट्ट निवासी बांकू चंपावत, 50 वर्षीय रमेश राम पुत्र देव राम निवासी गुरना ग्यारहदेवी पिथौरागढ़, 42 वर्षीय सुनील कुमार पुत्र दीवानी राम निवासी डुंगरी रावल पिथौरागढ़, 29 वर्षीय प्रकाश सिंह पुत्र गुलाब सिंह निवासी नाचनी पिथौरागढ़ का चंपावत अस्पताल में उपचार चल रहा है।
हादसे की जानकारी मिलने पर एसडीएम सौरभ असवाल, कोतवाल पीएस नेगी, सीएम कैंप कार्यालय के नोडल अधिकारी केएस बृजवाल ने अस्पताल पहुंचकर हाल जाना।