पॉश सोसाइटी में पार्किंग को लेकर मारपीट, गार्ड ने युवक को डंडे से पीटा, शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पकड़े
नोएडा, नोएडा के सेक्टर-46 स्थित गार्डेनिया ग्लोरी सोसाइटी में पार्किंग विवाद को लेकर निवासी और सुरक्षा गार्ड के बीच मारपीट हो गई। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो करीब 50 सेकेंड का है। इसमें साफ दिख रहा है कि पहले गार्ड निवासी के साथ झगड़ा करते है। उसे ढकेलते हुए अंदर ले जाते है। इसके बाद दूसरे गार्ड से डंडा लाने के लिए कहते है। डंडा लाने के बाद जमकर निवासी को पीटते है। इस घटना में निवासी को चोट लगी। ये पूरा मामला कोतवाली सेक्टर-39 का है।
सेक्टर-46 स्थित गार्डेनिया ग्लोरी सोसाइटी के निवासी नवनीत यादव ने सेक्टर-39 थाने में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायतकर्ता ने बताया कि गुरुवार को वह अपने दोस्त के साथ सोसाइटी के गेट नंबर 2 पर अपनी गाड़ी पार्क करने की बात कर रहे थे। इस दौरान वहां मौजूद सुरक्षा गार्ड ने उनसे हर महीने पांच हजार रुपए की मांग की। विरोध करने पर गार्ड ने अपने साथी बुला लिया। जिसके बाद मारपीट की गई।
नवनीत के साथ गाली-गलौज की, उसे डंडे से पीटा। पुलिस पीआरओ सेल ने बताया कि गार्डेनिया ग्लोरी सोसाइटी के अंदर अतिरिक्त वाहन को पार्क करने को लेकर विवाद हुआ था। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज किया गया। जिसमें सचिन बेसोइया पुत्र बिजेंद्र सिंह निवासी मोरना और पवन कुमार पुत्र राजकुमार सिंह निवासी जिला मेरठ को तत्काल गिरफ्तार किया गया है। एक अन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है।