‘तुम्बाड़’ के री-रिलीज के दौरान सीक्वल पर लगी मुहर, जाने कब तक आएगी मूवी

सिनेमा की क्लासिक कल्ट मूवीज में गिनी जाने वाली तुम्बाड़ (Tumbbad) एक बार फिर चर्चा में आ गई है। दोबारा रिलीज की अनाउंसमेंट के बाद से ही फिल्म को लेकर बज बना हुआ था। अब फिल्म के सीक्वल पर भी मुहर लग गई है।

जी हां, दर्शकों के बीच दहशत फैलाने वाली फिल्म तुम्बाड़ का सीक्वल (Tumbbad 2) आ रहा है। फिल्म की अनाउंसमेंट वीडियो ने दर्शकों के अंदर डर पैदा कर दिया है। राही अनिल बर्वे के निर्देशन में बनी तुम्बाड़ नॉन-बिग स्टार्स से सजी फिल्म है। इस फिल्म में सोहम शाह, रुद्रा सोनी, मोहम्मद समद, ज्योती माल्शे, हर्ष के, कैमरून एंडरसन और दीपक दामले ने अहम भूमिका निभाई है।

सिनेमाघरों में दोबारा आई तुम्बाड़

साल 2018 में राही अनिल तुम्बाड़ लेकर आए थे। फिल्म की कहानी और सीन्स इतने दमदार थे कि इसने दर्शकों के दिल और दिमाग पर अमिट छाप छोड़ दी थी। फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच एक्साइटमेंट आज भी कम नहीं हुआ है। इसी वजह से सिनेमाघरों में फिल्म को दोबारा उतारा गया है।

Tumbbad

तुम्बाड़ 2 की हुई अनाउंसमेंट 

13 सितंबर को तुम्बाड़ को सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज किया गया। इस दौरान दर्शकों को एक और सरप्राइज मिला, जिसने सभी के चेहरे पर मुस्कुराहट ला दी। दरअसल, सिनेमाघरों में तुम्बाड़ 2 की घोषणा हुई। बड़े पर्दे पर एक तुम्बाड़ 2 का अनाउंसमेंट वीडियो चलाया गया है। स्क्रीन पर तुम्बाड़ 2 के साथ लिखा हुआ है, “जल्द आ रहा है।”

बैकग्राउंड में आवाज सुनी जा सकती है, “वापस खुलेगा तो हस्तर (राक्षस) भी फिर आएगा?” तब एक कहता है, “प्रलय आएगा।” एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें सुना जा सकता है कि तुम्बाड़ 2 की अनाउंसमेंट से दर्शक किस कदर एक्साइटेड हैं। फिलहाल, फिल्म कब रिलीज हो रही है, इस बारे में कोई अपडेट सामने नहीं आया है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker