लड़कियों को देखते ही युवक ने रास्ते में रोकी बाइक, छात्रा ने दिखाई हिम्मत
लड़कियों की सुरक्षा को लेकर यूपी पुलिस लाख दावे करे, लेकिन हकीकत कुछ और ही है। पुलिस की इतनी कार्रवाई के बाद भी मनचले आए दिन लड़कियों को रास्ते में रोककर उनसे छेड़खानी करते हैं। कई बार ये मनचले स्कूलों के बाहर ही खड़े होकर छात्राओं का इंतजार करते हैं। इसको लेकर पुलिस ने कई बार मनचलों पर कार्रवाई के लिए अभियान भी चलाए लेकिन मनचले सुधरने का नाम नहीं ले रहे।
इसी तरह का एक मामला यूपी के बरेली से सामने आया है। यहां एक बाइक सवार युवक ने राह चलती छात्राओं को रोक लिया। मनचले को देखकर दो छात्राएं तो भाग निकली, लेकिन तीसरी छात्रा ने हिम्मत दिखाते हुए पत्थर उठाया और मनचले पर फेंक दिया। इसके बाद शोहदा वहां से भागा। पूरी घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
जानकारी के अनुसार बारादरी थाना क्षेत्र के संजयनगर इलाके में एक मनचले ने छात्राओं से छेड़खानी की कोशिश की। मनचला बाइक पर सवार होकर आया और ररास्ते में ही छात्राओं के आगे बाइक लगाकर उन्हें रोक लिया। दो छात्राएं तों भाग निकली, लेकिन तीसरी छात्रा ने हिम्मत दिखाई। छात्रा ने वहीं पास में पड़ा पत्थर उठाया और मनचले के ऊपर फेंककर मारा। इसके बाद मनचला वहां से निकल गया। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। किसी ने सीसीटीवी फुटेज को सोशल मीडिया पर एक्स पर शेयर करके इसकी शिकायत की तो बारादरी थाने की पुलिस एक्टिव हुई। पुलिस अब जांच में जुटी है, जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी करने की बात कही है।