शाओमी का Redmi 13C 5G फोन इस दिन होगा लॉन्च, जानिए कीमत…
स्मार्टफोन खरीदने वाला हर दूसरा ग्राहक चाहता है कि डिवाइस लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से लैस हो। बजट सेगमेंट में भी ग्राहकों को 5G फोन की तलाश रहती है। अगर आप भी कम कीमत पर एक नया फोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं और चाह रहे हैं फोन 5G ही हो तो ये जानकारी आपके काम की होने वाली है। आप शाओमी के ऑप्शन पर जा सकते हैं। जी हां, शाओमी का Redmi 13C 5G आपको पसंद आ सकता है। शाओमी के इस फोन को आप Startrail Silver, Startrail Green और Startrail Black में खरीद सकते हैं। आइए जल्दी से Redmi 13C 5G फोन के स्पेक्स और कीमत को लेकर डिटेल्स चेक कर लेते हैं-
Redmi 13C 5G फोन के स्पेक्स
प्रोसेसर- शाओमी का यह फोन MediaTek Dimensity 6100+ सीपीयू के साथ लाइटनिंग फास्ट परफोर्मेंस के साथ आता है। फोन मल्टीटास्किंग, गेम खेलने और सोशल मीडिया ब्राउजिंग के लिए बेहतर काम करता है।
डिस्प्ले- फोन को कंपनी 6.74 इंच 90 Hz Smooth डिस्प्ले के साथ लाती है। फोन की स्क्रीन पर टीवी सीरीज और फिल्म देखने का बेहतर एक्सपीरियंस मिलता है।
रैम और स्टोरेज- रेडमी फोन को 16GB तक रैम (वर्चुअल) और 256GB तक स्टोरेज के साथ खरीद सकते हैं। फोन 4GB/6GB/8GB रैम और 128GB/256GB स्टोरेज के साथ खरीद सकते हैं।
बैटरी- रेडमी फोन 5000 mAh बैटरी और 18 W रैपिड चार्जिंग फीचर के साथ आता है। फोन के साथ 10 W का चार्जर बॉक्स में ही मिल जाता है।
कैमरा- Redmi 13C 5G फोन को कंपनी 50 MP AI कैमरा के साथ लाती है। फोन सेल्फी के लिए 5MP कैमरा से लैस है।
Redmi 13C 5G फोन की कीमत
Redmi 13C 5G फोन की शुरुआती कीमत 10,499 रुपये से शुरू हो जाती है-
- 4GB+128GB वेरिएंट की कीमत 10,499 रुपये पड़ती है।
- 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत 11,254 रुपये पड़ती है।
- 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 13,410 रुपये पड़ती है।
रेडमी फोन की खरीदारी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट से की जा सकती है।