वीवो ग्राहकों के लिए vivo T3 Pro 5G फोन इस दिन करेगा लॉन्च, जानिए फीचर्स…
वीवो भारतीय ग्राहकों के लिए कल यानी 27 अगस्त को अपनी T Series में एक नया फोन vivo T3 Pro 5G ला रहा है। इस फोन के की स्पेक्स को लेकर कंपनी पहले ही जानकारी दे चुकी है। वीवो फोन का लैंडिंग पेज ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर जारी हुआ है। कंपनी लॉन्च से पहले ही एक-एक कर सारे स्पेक्स को लेकर डिटेल्स दे रही है।
फोन के चिपसेट से लेकर कैमरा और डिजाइन स्पेक्स की डिटेल्स सामने आ चुकी हैं। लेटेस्ट अपडेट के साथ कंपनी ने फोन के बैटरी स्पेक्स को लेकर भी जानकारी दे दी है। आइए जल्दी से वीवो के अपकमिंग फोन के की स्पेक्स पर एक नजर डाल लें-
vivo T3 Pro 5G के पावरफुल स्पेक्स
प्रोसेसर- वीवो फोन को कंपनी Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट के साथ लाया जा रहा है।
डिस्प्ले- नया वीवो फोन 120hz रिफ्रेश रेट कर्व्ड स्क्रीन के साथ लाया जा रहा है। फोन को 3D कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले के साथ लाया जा रहा है। फोन को 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ लाया जा रहा है।
डिजाइन- वीवो फोन सेगमेंट का सबसे पहला कर्व्ड फोन होगा। फोन 0.749cm की अल्ट्रा स्लिम बॉडी के साथ लाया जा रहा है।
कैमरा- वीवो फोन को कंपनी 50MP Sony IMX882 OIS कैमरा 8MP वाइड एंगल कैमरा के साथ लाया जा रहा है।
बैटरी- कंपनी ने कंफर्म कर दिया है कि वीवो फोन को 5500mAh की बड़ी बैटरी के साथ लाया जा रहा है।
वीवो फोन कल दोपहर लॉन्च होने के बाद फ्लिपकार्ट से चेक किया जा सकेगा। फोन लॉन्च होने के बाद ही डिवाइस की कीमत को लेकर डिटेल्स क्लियर होंगी।