Ola Electric शेयर्स बन गया निवेशकों की पसंद, स्टॉक ने 20% के अपर सर्किट लिमिट को किया टच
टू-व्हीलर कंपनी ओला इलेक्ट्रिक के शेयर पिछले हफ्ते शेयर मार्केट में लिस्ट हुए थे। कंपनी के शेयरों की फ्लैट लिस्टिंग हुई थी, लेकिन बाद में कंपनी के शेयरों में शानदार तेजी देखने को मिली। 9 अगस्त को ही लिस्टिंग के बाद ही कंपनी के शेयर 18 फीसदी से ज्यादा चढ़ गए थे।
इससे साफ पता चलता है कि लिस्टिंग के बाद निवेशकों की दिलचस्पी कंपनी के शेयर्स में बढ़ी थी। आपको बता दें कि भाविश अग्रवाल की अगुवाई वाली ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के शेयर आज 20 फीसदी चढ़ गए। इस बढ़त के साथ कंपनी के शेयर ने नए अपर सर्किट लिमिट को टच किया।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर कंपनी के शेयर 19.99 फीसदी चढ़कर 109.41 रुपये प्रति शेयर के भाव पर पहुंच गए थे। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर कंपनी के स्टॉक 20 फीसदी की बढ़त के साथ 109.44 रुपये प्रति शेयर के भाव पर कारोबार कर रहे थे। शेयर में आई तेजी के बाद कंपनी के एम-कैप में 8,040.94 करोड़ रुपये जुड़कर टोटल 48,258.89 करोड़ रुपये हो गया।
लिस्टिंग वाले दिन ही कंपनी के शेयर ने 20 फीसदी के अपर सर्किट लिमिट को टच कर लिया था।
ओला इलेक्ट्रिक आईपीओ
ओला इलेक्ट्रिक का आईपीओ 2 अगस्त से 6 अगस्त 2024 तक खुला था। कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड 72-76 रुपये प्रति शेयर तय किया था। इस आईपीओ में कंपनी ने 6,145 करोड़ रुपये के इश्यू जारी किये थे। ओला इलेक्ट्रिक के आईपीओ 4.27 गुना सब्सक्राइब हुआ था।
आपको बता दें कि इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता में से पहली ओला इलेक्ट्रिक है, जिसके शेयर्स लिस्ट हुए हैं। इस आईपीओ में 5,500 करोड़ रुपये तक का फ्रेश इश्यू और 8,49,41,997 इक्विटी शेयरों का ऑफर-फॉर-सेल (ओएफएस) था।
कंपनी के अनुसार वह आईपीओ से जुटाए राशि में से 1,227.6 करोड़ रुपये का इस्तेमाल अपने सेल मैन्युफैक्चरिंग प्लांट के विस्तार के लिए करेगी। इसके अलावा 1,600 करोड़ रुपये का इस्तेमाल रिसर्च और प्रोडक्ट डेवल्पमेंट के लिए किया जाएगा। वहीं, 800 करोड़ रुपये कर्ज चुकाने और 350 करोड़ रुपये कंपनी के ग्रोथ के लिए किया जाएगा।