ट्रेन की चपेट में आए नायब सूबेदार, हाथ कटकर पटरी पर गिरा, पैर का पंजा भी कटा

ट्रेन की चपेट में आने से कुमाऊं रेजिमेंट के नायब सूबेदार का बायां हाथ कटकर पटरी पर गिर गया। दाएं पैर का पंजा भी कट गया है। लहूलुहान जवान को जीआरपी व आरपीएफ कर्मी उपचार के लिए एसटीएच लेकर पहुंचे। हालत नाजुक होने पर उन्हें आर्मी अस्पताल बरेली रेफर कर दिया गया है।

मूलरूप से अल्मोड़ा के द्वारसैन, क्वैरला निवासी राजेंद्र सिंह अधिकारी कुमाऊं रेजिमेंट के 111 आइएनएफ बीएन बटालियन में नायब सूबेदार हैं। उनकी तैनाती यूपी के प्रयागराज में है। रविवार को वह छुट्टी पर घर लौट रहे थे। लखनऊ से वह बाघ एक्सप्रेस में सवार हुए थे।

ट्रेन की चपेट में आकर कटा बायां हाथ व दाहिने पैर का पंजा

हल्द्वानी में ट्रेन सुबह साढ़े नौ बजे प्लेटफार्म नंबर दो पर पहुंची। इस बीच राजेंद्र सिंह ट्रेन से उतरने लगे तो उनका पैर फिसल गया। ट्रेन धीमी गति से काठगोदाम की ओर बढ़ रही थी। इसकी चपेट में आने से उनका बायां हाथ व दाहिने पैर का पंजा कट गया।

नायब सूबेदार लहूलुहान होकर पटरी पर गिर गए। ड्यूटी पर तैनात जीआरपी के हेड कांस्टेबल देवीदत्त पांडे, रेलवे सुरक्षा बल के हेड कांस्टेबल गिरीश चंद, होमगार्ड तीरथ सिंह व चाइल्ड हेल्पलाइन के सदस्य भूपेंद्र नेगी उन्हें एसटीएच लेकर पहुंचे, जहां से उन्हें आर्मी अस्पताल बरेली रेफर कर दिया गया। जीआरपी थानाध्यक्ष नरेश कोहली ने बताया कि घायल जवान को तुरंत अस्पताल पहुंचा दिया था।

हाथ को टेंपो से पहुंचाया अस्पताल

दुर्घटना होते ही जीआरपी व आरपीएफ कर्मी घायल को एसटीएच लेकर पहुंचे। इधर, उनका हाथ ट्रेन के उस पार छिटककर गिर गया था। इसलिए एक टेंपो से जवान व दूसरे टेंपो से उनकी हाथ को अस्पताल पहुंचाया गया। जीआरपी थानाध्यक्ष ने बताया कि हादसे की सूचना घायल के स्वजन को दे दी थी। स्वजन कुछ घंटे बाद अस्पताल पहुंच गए थे।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker