बिपाशा बसु के गाने पर महिला ने किया अजीबोगरीब डांस, वीडियो देख रोक नहीं पाएंगे हंसी
सोशल मीडिया पर हर दिन कोई न कोई डांस वीडियो (Dance Video) वायरल होते रहता है. कभी लोग डांस की तारीफ करते नहीं थकते तो कभी अटपटे स्टेप्स को देखकर खूब मजे लेते हैं. खासतौर पर इंस्टाग्राम रील्स (Instagram Reels) का बुखार इन दिनों हर किसी को चढ़ गया है. चाहे डांस आए या न आए बस मोबाइल हाथ में होना चाहिए और फिर रिकॉर्डिंग शुरू. फनी डांस वीडियोज (Funny Dance Videos) पर यूजर्स खूब मजे लेते हैं. ऐसे डांस वीडियोज पर यूजर्स का रिएक्शन देखने लायक होता है. वीडियो से ज्यादा मजेदार प्रतिक्रियाओं के साथ कमेंट सेक्शन में महफिल जमती है. इंस्टाग्राम पर इन दिनों एक सुपरहिट सॉन्ग पर अटपटे डांस का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
गाने के साथ नहीं मैच हो रहे स्टेप्स
इंस्टाग्राम पर वायरल डांस वीडियो में एक महिला साल 2003 में आई बिपाशा बसु की फिल्म जिस्म के सुपरहिट सॉन्ग ‘जादू है नशा है’ पर डांस करती हुई नजर आ रही है. वीडियो में नजर आ रही पिंक कलर की साड़ी में सजी-धजी महिला देखने में काफी खूबसूरत लग रही है. हालांकि, गाने के साथ उसके डांस स्टेप्स बिल्कुल मैच नहीं हो रहे हैं. यूजर्स के मुताबिक, जादू है नशा है सॉन्ग के साथ महिला के डांस स्टेप्स बिल्कुल भी मैच नहीं हो रहे हैं. वीडियो देख लोग महिला को सही गाना चुनने की सलाह दे रहे हैं.
लोगों ने की आलोचना
जिस्म के सुपरहिट सॉन्ग ‘जादू है नशा है’ पर खूबसूरत महिला के अटपटे डांस देख कर लोग खूब मजे ले रहे हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर यह वीडियो खूब छाया हुआ है. सुपर हिट पूजा नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किए गए इस वीडियो को देख कर लोग कह रहे हैं कि दीदी आपकी ऐसी क्या मजबूरी है जो आप इतनी खूबसूरत होकर इतना घटिया डांस कर रही हैं. इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को अब तक तीन लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. डांस पर तंज कसते हुए एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, “कैमरे के पीछे छुपा लो. “