मध्य प्रदेश के 20 जिलों मे बारिश पर अलर्ट, जानें IMD का अपडेट….
मॉनसून की दस्तक देने के साथ ही मध्य प्रदेश के कई जिलों में बारिश का दौर लगातार जारी है। मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। एमपी मौसम पुर्वानुमान की बात मानें तो 22 जुलाई आज से प्रदेश के 20 से ज्यादा जिलों में दो से तीन दिन बारिश का दौर जारी रहेगा।
इंदौर, नर्मदापुरम, उज्जैन, रायसेन, पचमढ़ी, आदि जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसी के साथ ही, भोपाल, सिंगरौली, सागर गुना, जबलपुर आदि में बारिश का दौर जारी रहेगा। मौसम विभाग की चेतावनी के बाद मोहन यादव सरकार भी अलर्ट मोड पर आ गई है।
लोगों से अपील की जा रही है कि बारिश के समय नदियों और तटीय इलाकों के पास नहीं जाएं। मौसम विभाग की बात मानें तो एमपी के ऊपर एक स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव हो गया है, जिसकी वजह से प्रदेश के अधिकांश जिलों में बारिश का दौर लगातार जारी रहेगा।
एमपी का यह है मौसम पूर्वानुमान, बारिश पर अलर्ट
एमपी मौसम पूर्वानुमान में बारिश पर अलर्ट जारी किया गया है। खरगोन, गुना,सीहोर, बैतूल, नर्मदापुरम, हरदसा, दमोह, रायसेन, छिंदवाड़ा आदि में बारिश अगले दो-तीन दिन झमाझम बारिश होने की संभावना है। जबकि, उज्जैन, भिंड, रायसेन, मुरैना,इंदौर, सीहोर, मुरैना, रायसेन, देवास, सागर, पन्ना, छतरपुर आदि में बारिश होगी। मौसम विभाग की चेतावनी के बाद पुलिस-प्रशासन की अलर्ट मोड पर आ गया है।
बरसात के बाद नदियों का जलस्तर बढ़ा
मध्य प्रदेश के कई जिलों में बारिश का दौर लगातार जारी है। कुछ जिलों में तेज बारिश के बाद लोगों की मुश्किलें भी बढ़ गईं हैं। बारिश की वजह से नदियों का जलस्तर भी बढ़ गया है। नदियों के उफान पर आने के बाद पुलिस-प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया है। तटीय इलाकों के पास रहने वाले लोगों को बारिश के समय अत्यधिक सावधानी बरतने को कहा जा रहा है।
जलभराव से लोगों की बढ़ी टेंशन
बारिश के बाद जलभराव से लोगों की को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा। जलभराव की वजह से कॉलोनियों में जमा बरसाती पानी लोगों के घरों और दुकानों के अंदर घुस गया। जबकि, सड़कों पर जलभराव होने से ट्रैफिक जाम की समस्या भी बढ़ गई। कई घंटों तक लोग ट्रैफिक जाम में फंसे रहे।