सिर्फ अपने मनोरंजन के लिए शख्स के पीछ छोड़ दिया खूंखार जानवर, गिरते ही बाघ ने बुरी तरह दबोचा, देंखे वीडियो…
जंगल में कई ऐसे खूंखार जानवर मौजूद हैं, जिनके सामने बड़े से बड़े जंगली जानवर भी घुटने टेकने को मजबूर हो जाते हैं. इन्हीं में से एक है बाघ, जो अपने शिकार को बड़ी ही बेरहमी से दौड़ा-दौड़ा कर जिंदा चबा जाता है. सोचिए अगर गलती से कोई बाघ इंसान के पीछे लग जाए, तो यकीनन ये सोचकर ही डर के मारे रोंगटे खड़े हो जाएंगे, लेकिन हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आ रहा है, जिसे देखकर आपकी भी सांसें अटक जाएगी. वायरल हो रहे इस चौंका देने वाले वीडियो में बाघ एक शख्स को दौड़ाता नजर आ रहा है.
वीडियो में आलीशान घर के अंदर बाघ को मंडराते देखकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक अलग ही बहस छिड़ गई है. हैरान कर देने वाला यह वीडियो यूएई का बताया जा रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे एक रईस शख्स सिर्फ अपने मनोरंजन के खातिर एक युवक के पीछे अपना पालतू बाघ छोड़ देता है. इस दौरान शख्स बाघ से डर कर खुद को बचाते हुए इधर-उधर दौड़ लगाता नजर आता है. वीडियो देख चुके कुछ लोगों ने गुस्सा जताते हुए लिखा कि, खूंखार जानवर मिनटों में शख्स के शरीर को चीर फाड़कर रख सकता था, वो तो खैरियत है कि बाघ पालतू है.
वीडियो में एक शख्स की जहां हंसने की आवाज सुनाई दे रही है. वहीं दूसरी आवाज घबराहट के मारे शख्स के चीखने-चिल्लाने की है, जिसे सुनकर यकीनन आपका भी दिल सहम उठेगा. वीडियो में देखा जा सकता है कि, बाघ से डर कर भाग रहा शख्स जैसे ही जमीन पर गिरता है, बाघ तुरंत उसे दबोच लेता है. इस बीच शख्स खुद को बाघ से छुड़ाने की कोशिश करता नजर आता है और वीडियो यही खत्म हो जाता है.
यूजर्स ने इस तरह किया रिएक्ट
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर यह वीडियो @billionaire_life.styles नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे देखकर डर लगना लाजिमी है. वीडियो पर यूजर्स तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ये कोई खिलौना नहीं, इनकी जगह जंगल में है. दूसरे यूजर ने लिखा, खुद के मनोरंजन के लिए किसी की जान दांव पर लगाना कहां तक सही है. ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.