NEET UG पेपर लीक केस में पहली गिरफ्तारी, CBI ने पटना से 2 लोगों को किया गिरफ्तार

नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई की टीम ने पहली गिरफ्तारी कर ली है। सीबीआई की टीम ने पटना से दो लोगों को हिरासत में लिया था। दोनों ही आरोपियों को पूछताछ के बाद गिरफ्तर कर लिया गया।

जानकारी के अनुसार, जांच एजेंसी के अधिकारी ने बताया कि मनीष कुमार और आशुतोष कुमार गिरफ्तार किया गया है।

इस मामले में जांच एजेंसी आरोपी बलदेव कुमार उर्फ ​​चिंटू और मुकेश कुमार को बिहार के पटना स्थित सीबीआई कार्यालय लेकर भी पहुंची थी।

इसके बाद दोनों को पटना की विशेष सीबीआई अदालत ने सीबीआई रिमांड पर भेज दिया है।

नीट पेपर लीक मामले में छह एफआईआर दर्ज 

अधिकारियों ने बताया कि मनीष कुमार और आशुतोष कुमार ने कथित तौर पर परीक्षा से पहले उम्मीदवारों को सुरक्षित परिसर उपलब्ध कराया था।

जहां उन्हें लीक हुए पेपर और उत्तर कुंजी दी गई थी। बता दें कि नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई ने छह एफआईआर दर्ज की हैं।

नीट-यूजी का आयोजन राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) की ओर से देश भर के सरकारी और निजी संस्थानों में एमबीबीएस, बीडीएस, आयुष और अन्य संबंधित पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए किया जाता है।

इस साल की परीक्षा 5 मई को 571 शहरों में 4,750 केंद्रों पर आयोजित की गई थी, जिसमें 14 विदेशी शहर भी शामिल थे।

परीक्षा में बैठे थे 23 लाख उम्मीदवार

जानकारी के अनुसार, 5 मई 2024 को हुई नीट परीक्षा में 23 लाख से अधिक उम्मीदवार शामिल हुए थे। ऐसे में पेपर लीक मामला सामने आने पर कई खड़े हो गए हैं।

बता दें कि सीबीआई की पहली एफआईआर रविवार को दर्ज की गई थी। एक दिन पहले मंत्रालय ने घोषणा की थी कि वह परीक्षा के आयोजन में कथित अनियमितताओं की जांच केंद्रीय एजेंसी को सौंप देगा।

इससे पहले सीबीआई की टीम ने हजारीबाग में कई जगहों पर जांच की थी। सीबीआई की टीम ने एसबीआई बैंक जाकर जांच की थी। इस दौरान सीसीटीवी फुटेज खंगाले और वहां के अधिकारियों और कर्मचारियों से पूछताछ की थी।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker