दिल्ली: शादी का झांसा देकर एक महिला से किया दुष्कर्म, अश्लील वीडियो बनाकर की धमकी
मंडावली इलाके में शादी का झांसा देकर एक महिला से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोप है कि इस दौरान आरोपित ने महिला के अश्लील वीडियो व फोटो ले लिए थे, उन्हें इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित करने की धमकी देकर बाद में भी उसने कई बार महिला को अपना शिकार बनाया।
दुष्कर्म समेत कई धाराओं में प्राथमिकी दर्ज
बताया गया कि 37 वर्षीय पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने दुष्कर्म समेत कई धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की है। आरोपित की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।
पीड़िता का अपने पति से चल रहा है तलाक का केस
पीड़िता अपने परिवार के साथ मंडावली थाना क्षेत्र में रहती है। उसका अपने पति से तलाक का केस चल रहा है। वह लक्ष्मी नगर में एक कपड़े के शोरूम में नौकरी करती थी, यहां उसकी मुलाकात शोरूम में काम करने वाले एक युवक से हुई। इस दौरान दोनों के बीच नजदीकी बढ़ गई।
कोल्ड ड्रिंक में पिलाया नशीला पदार्थ
पीड़िता का आरोप है कि आरोपित उसे अपने घर ले गया, वहां उसने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर दे दिया। उसे पीते ही वह बेहोश हो गई और आरोपित ने उसके साथ दुष्कर्म किया।
इस बीच आरोपित ने उसके अश्लील वीडियो व फोटो अपने फोन में ले लिए। उन्हें प्रसारित करने की धमकी देकर अलग-अलग समय पर कई बार दुष्कर्म किया।