स्टॉक ब्रोकिंग फर्म जीरोधा की यूजर्स ने की शिकायत
स्टॉक ब्रोकिंग फर्म जीरोधा (Zerodha) के यूजर्स एक बार फिर परेशानी के घेरे में है। जीरोधा के यूजर्स ने स्क्रीन फ्रोजन या फिर अन्य दिक्कतों को लेकर शिकायत की है। यूजर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर शिकायत किया है।
यूजर्स ने शिकायत किया कि जीरोधा प्लेटफॉर्म पूरी तरह से फ्रोजन हो गया। ऐसे में उन्हें ट्रेडिंग करने में परेशानी हो रही है।
इस महीने में यह दूसरी बार है जब जीरोधा डाउन हुआ है। हांलाकि, कंपनी ने आउटेज के बाद से काम करना शुरू कर दिया है।
जीरोधा के यूजर्स ने एक्स पर ट्रेडिंग ऐप के फॉल्ट का स्क्रीनशॉट शेयर किया। यूजर्स के पोस्ट पर जीरोधा के सीए विवेक खत्री ने भी अपन प्रतिक्रिया दी।
इस दिन भी डाउन हुआ था Zerodha
3 जून को लोकसभा चुनाव 2024 के एग्जिट पोल के बाद शेयर बाजार में तेजी आई थी। इस तेजी के दौरान भी जीरोधा डाउन हुआ था। उस दिन भी यूजर्स ने सोशल मीडिया पर शिकायत दर्ज की थी।