MP में मौसम विभाग ने तेज हवाओं के साथ बारिश की जताई संभावना
मध्य प्रदेश में मौसम का बड़ा उलटफेर होने वाला है। IMD ने अगले पांच दिनों तक मध्य प्रदेश में मौसम के खराब रहने का पूर्वानुमान जताया है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 5 दिनों के दौरान मध्य प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में गरज, चमक और तेज हवाओं के साथ छिटपुट हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। खासतौर पर 5 और 6 जून को दक्षिणी मध्य प्रदेश में कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि और तूफानी हवाएं चलने की संभावना है। इस दौरान हवा की स्पीड 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे रहेगी।
दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल होती जा रही हैं। पूर्वी उत्तर प्रदेश, उससे सटे बिहार, उत्तर हरियाणा और उत्तर-पूर्व असम पर साइक्लोनिक सर्कुलेशन एक्टिव हैं। इन वेदर सिस्टम के प्रभाव से मध्य प्रदेश में भी बारिश की गतिविधियों के लिए माहौल अनुकूल है। खासतौर पर पांच और छह जून को मध्य प्रदेश में आंधी, बारिश और ओले पड़ने को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके बाद सूबे में फिर से भीषण गर्मी पड़ने के आसार हैं।
मौसम विभाग की ओर से साझा की गई जानकारी के मुताबिक, अगले 24 घंटे के दौरान भोपाल, विदिशा, सिहार, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगौन, बड़वानी, धार, इंदौर, देवास, छिंदवाड़ा, सिवनी और सागर जिलों के विभिन्न हिस्सों में 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तूफानी हवाओं के साथ जोरदार बारिश की संभावना है। इस दौरान इन जिलों के कुछ हिस्सों में ओले गिरने की आशंका भी है। इसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग के मुताबिक, छह जून को मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगौन, बड़वानी में तेज हवाओं और गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। इस दौरान इन जिलों के कुछ हिस्सों में ओले भी पड़ सकते हैं। इसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। भोपाल, विदिशा, सिहोर, नर्मदापुरम, धार, इंदौर, देवास, शाजापुर, गुना, शिवपुरी, ग्वालियर, अनुपुर और शहडोल में हल्की से मध्यम बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है।