कोटा जा रही नंदा देवी एक्सप्रेस में लगी भीषण आग, यात्रियों के बीच मची खलबली

कोटा जा रही नंदा देवी एक्सप्रेस के कोच में आग लगने से यात्रियों में खलबली मच गई। सूचना मिलने पर जीआरपी चौकी के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। जांच में पता चला कि कोच ए 4 की बोगी के ब्रेक चिपकने से आग लगी थी। फॉल्ट को ठीक कर ट्रेन को आगे रवाना किया गया।

रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, नंदा देवी एक्सप्रेस बुधवार देर रात करीब एक बजे के आसपास रुड़की रेलवे स्टेशन पर पहुंची। इस बीच ट्रेन के कोच की एक बोगी के ब्रेक चिपकने से आग लग गई। बोगी के नीचे से धुआं निकलता देख यात्रियों में चीख पुकार मच गई।

शोर शराबा होने पर जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची। ट्रेन के रुकते ही करीब सत्तर से अधिक यात्रियों को तुरंत प्लेटफार्म नंबर एक पर उतारा गया। जिसके बाद जीआरपी और रेलवे अधिकारियों ने विभाग के मैकेनिक को सूचना देकर मौके पर बुलाया।

जांच में फॉल्ट के कारण ब्रेक चिपकने से आग लगने की बात सामने आई। जिसके बाद करीब तीस मिनट तक ब्रेक को सही कर ट्रेन को आगे कोटा की ओर रवाना कर दिया गया। रुड़की रेलवे स्टेशन की जीआरपी चौकी इंचार्ज प्रीती कर्णवाल ने बताया कि नंदा देवी एक्सप्रेस के एक डब्बे के नीचे ब्रेक चिपकने से आग लगने की सूचना मिली थी। फॉल्ट ठीक कर ट्रेन आगे रवानी की गई। यह ट्रेन प्रतिदिन देहरादून से कोटा जाती है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker