यूपी: संतकबीनगर में मतदान करने गई बुजुर्ग महिला की मौत
बेलहर थाना क्षेत्र के मंझरिया पठान बूथ पर मतदान करने गई एक बुजुर्ग महिला की तेज धूप के कारण चक्कर आने से मृत्यु हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद घर में कोहराम मच गया।
शनिवार की दोपहर लगभग 12 बजे लोकसभा चुनाव का मतदान चल रहा था। इसी बीच बेलहर थाना के मंझरिया पठान बूथ पर 70 वर्षीय जलधारी पत्नी बसंत स्वजन के साथ मतदान करने गई थी।
अभी केवटलिया बूथ के गेट पर ही पहुंची कि अचानक उसे तेज धूप के कारण चक्कर आने लगा। जिससे वह गिरकर बेहोश हो गई। स्वजन ने उसे सीएचसी मेंहदावल पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।