निवेशकों को पसंद आ रही है महारत्न कंपनी के शेयर, तिमाही नतीजों के बाद 5% से ज्यादा उछला स्टॉक
भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL) को महारत्न कंपनियों को दर्जा दिया गया है। कंपनी ने 9 मई 2024 को बाजार बंद होने के बाद वित्त वर्ष 2024 के जनवरी से मार्च तिमाही के नतीजे जारी किये।
कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग को बताया कि उसे पिछले कारोबारी साल में 26,858.84 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ।
इसके अलावा कंपनी ने निवेशकों के लिए बोनस शेयर का एलान भी किया है। कंपनी की घोषणा का असर स्टॉक पर देखने को मिल रहा है। आज कंपनी के शेयर 5 फीसदी तक चढ़ गए हैं।
बीएसई पर कंपनी के शेयर 4.98 फीसदी बढ़कर 621.80 रुपये पर पहुंच गए। एनएसई पर यह 5 फीसदी चढ़कर 621.95 रुपये पर पहुंच गया। खबर लिखते वक्त कंपनी के शेयर 614.25 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था।
बीपीसीएल की कंपनी की परफॉर्मेंस (BPCL Q4 Result)
बीपीसीएल ने बतया कि कम रिफाइनिंग मार्जिन की वजह से कंपनी के नेट प्रॉफिट में 30 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। इसके बावजद कंपनी ने शेयरधारकों के लिए 1 बोनस शेयर देने की घोषणा की है।
बीपीसीएल बोर्ड ने 1:1 बोनस इश्यू को भी मंजूरी दे दी। इसका मतलब है कि निवेशकों को हर शेयर के लिए एक अतिरिक्त शेयर मिलेगा।
कंपनी की स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार जनवरी-मार्च में कंपनी का कंसोलिडेट प्रॉफिट 4,789.57 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले वित्तीय वर्ष की समान अवधि में यह 6,870.47 करोड़ रुपये थी।
कंपनी का EBITDA चौथी तिमाही में 19.4 प्रतिशत गिर गया। इसका मुख्य कारण कच्चे तेल में वृद्धि के बावजूद रिफाइनिंग मार्जिन में गिरावट और चुनाव पूर्व पेट्रोल और डीजल की कीमत में कटौती है।
ऐसे में बीपीसीएल का टर्नओवर जनवरी-मार्च 2023 में 1.34 लाख करोड़ रुपये की तुलना में 1.32 लाख करोड़ रुपये पर लगभग स्थिर था। पूरे 2023-24 वित्तीय वर्ष के लिए बीपीसीएल ने 26,858.84 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जबकि पिछले वर्ष में 2,131.05 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था।