भारत में चुनाव को लेकर दिए बयान पर अमेरिका देने लगा सफाई, जानिए क्या कहा…

भारत में चल रहे लोकसभा चुनाव को लेकर अमेरिका ने पहले बयान दिया था। जब भारत के संग-संग रूस ने भी सुनाया तो अब सफाई देने लगा है। अमेरिका ने रूस द्वारा लगाये गए भारत के आम चुनाव में हस्तक्षेप के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने इन आरोपों पर कहा, ऐसा बिलकुल नहीं है। हम भारत या दुनिया में कहीं भी हो रहे चुनावों में शामिल नहीं हैं। यह उन देशों की जनता तय करेगी कि वह किसको सरकार में लाना चाहती है।”

दरअसल अमेरिकी अखबार ‘वाशिंगटन पोस्ट’ में हाल ही में प्रकाशित एक लेख में भारतीय खुफिया एजेन्सी पर आरोप लगाए थे कि अमेरिकी धरती पर खालिस्तानी आतंकवादी गुरूपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की योजना बनाने में उसके अधिकारी शामिल हैं। 

इस लेख पर उठे सवालों का जवाब देते हुए रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जखारोव ने मॉस्को में पत्रकारों से कहा कि अमेरिका लगातार भारत के ऊपर ऐसे आरोप लगाता रहता है। यह दिखाता है कि अमेरिका को भारतीयों की मानसिकता और वहां के इतिहास की समझ नहीं है।

जखारोव ने कहा कि यह आरोप ऐसे वक्त में भारत पर लगाए जा रहे हैं जब वहां चुनाव हो रहे हैं। इन आरोपों को लगाकर वे भारत की आंतरिक राजनीतिक स्थिति को अस्थिर करने का प्रयास कर रहे हैं। यह भारत के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप का तरीका है। यह अमेरिका की औपनिवेशिक काल की मानसिकता को दर्शाता है। 

अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता पन्नू के मामले में उठे किसी भी सवाल का जवाब देने से बचते नजर आए। उन्होंने कहा, ‘जब तक यह आरोप सिद्ध नहीं हो जाते तब तक यह महज आरोप हैं। यह एक कानूनी मामला है इसलिए मैं यहां इस पर ज्यादा कुछ नहीं कह सकता….’।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker