उत्तराखंड के पांच जिलों में पहाड़ी इलाकों में बारिश की संभावना

उत्तराखंड के पांच जिलों में बारिश का अलर्ट उत्तराखंड के पांच पहाड़ी जिलों में मंगलवार को हल्की से मध्यम बारिश और आकाशीय बिजली चमकने का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में बारिश की संभावना है।

उधर सोमवार को दून में अधिकतम तापमान 34.9 डिग्री एवं न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 19.1 डिग्री दर्ज किया गया। बारिश के पूर्वानुमान के बाद जिला प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया है। कर्मचारियों को सतर्क रहने की हिदायत दी गई है।

दून में रात के समय बारिश से मौसम हुआ सुहावना

देहरादून के कई इलाकों में सोमवार रात को बारिश हुई। आईएसबीटी, हरिद्वार बाईपास, आर्यनगर, सहारनपुर रोड समेत कई जगह कुछ देर बारिश होने के बाद ठंडी हवाएं चलने से मौसम सुहावना हो गया। देर रात तक हवाएं चल रही थीं, आसमान में बादल छाए थे।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker