अर्पिता खान के रंग और वजन का मजाक उड़ाने वालों को पति आयुष शर्मा ने दिया मुंह तोड़ जवाब
आयुष शर्मा इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं। उनकी फिल्म ‘रुसलान’ इस फ्राइडे ही सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। सलमान खान ने जीजा आयुष शर्मा की ये पहली फिल्म है, जिसमें वह सलमान खान से अलग अपनी पहचान बनाने की कोशिश कर रहे हैं।
इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान हाल ही में आयुष्मान ने अर्पिता खान से शादी करने से लेकर सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट पर हुई फायरिंग तक पर बात की।
इतना ही नहीं, दबंग खान की छोटी बहन अर्पिता खान को अक्सर उनके रंग के लिए भी सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग झेलनी पड़ती है। अब हाल ही में उनकी पत्नी को ट्रोल करने वाले यूजर्स को आयुष शर्मा ने ऐसी बात कही है, जो उन्हें बुरी लग सकती है।
अर्पिता खान को ‘काली’ बुलाने वालों पर भड़के आयुष शर्मा
आयुष शर्मा ने ‘रुसलान’ के प्रमोशन के दौरान पत्नी अर्पिता खान की भी खूब तारीफ की। उन्होंने सिद्धार्थ कनन से खास बातचीत में बताया कि अर्पिता का क्या रिएक्शन होता है, जब लोग उनके रंग को लेकर करते हैं। अर्पिता पति आयुष शर्मा को ये भी बता चुकी हैं की लोग उन्हें बचपन से ही ‘काली’ बुलाते हैं और वह लोगों की परवाह बिल्कुल भी नहीं करती, जिसे जो कहना है कह सकते हैं।