एल्विश यादव की गिरफ्तारी के बाद एक्शन में नोएडा पुलिस, दो और संदिग्धों को किया अरेस्ट
सर्पविष तस्करी प्रकरण में पुलिस द्वारा मंगलवार रात हिरासत में लिए ईश्वर और विनय नामक व्यक्ति से गुप्त स्थान पर पूछताछ की गई। दोनों से अलग-अलग और आमने-सामने बैठाकर भी सवाल पूछे गए। माना जा रहा है कि दोनों संदिग्धों ने कई और लोगों के ना प्रकरण में शामिल बताए हैं।
अब तक कितने लोगों की हुई गिरफ्तारी?
ताजा जानकारी के मुताबिक, नोएडा पुलिस ने मामले में आज बुधवार को ईश्वर और विनय नाम के दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में कुछ और लोगों के नाम सामने आने की उम्मीद
इन दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद इस प्रकरण में एल्विश यादव समेत गिरफ्तार होने वाले आरोपितों की संख्या आठ हो गई है। हालांकि अभी यह देखना होगा कि ये दोनों लोग कहां के रहने वाले हैं, क्या काम करते हैं, इनकी इस प्रकरण में क्या भूमिका या संलिप्तता थी।
माना जा रहा है कि इन दोनों की गिरफ्तारी के बाद अब इस मामले में पूछताछ में कुछ और लोगों के नाम सामने आने की उम्मीद जताई जा रही है।
मालूम हो कि पिछले साल 3 नवंबर को एल्विश यादव और पांच अन्य पर नोएडा में पार्टी मनाने वालों को सांप के जहर की आपूर्ति करने के आरोप में सेक्टर 49 पुलिस स्टेशन में वन्यजीव संरक्षण अधिनियम (डब्ल्यूपीए) और भारतीय दंड संहिता की धारा 120 बी (आपराधिक साजिश) के तहत मामला दर्ज किया गया था।