JNU छात्रसंघ चुनाव के लिए ABVP प्रत्याशियों का ऐलान, किसे मिला मौका, देखें लिस्ट…
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) के छात्रसंघ चुनावों के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। एबीवीपी सेंट्र पैनल ने अध्यक्ष पद के लिए उमेश चंद्र अजमीरा को उम्मीदवार बनाया है। उपाध्यक्ष पद के एबीवीपी उम्मीदवार के तौर पर दीपिक शर्मा के नाम का ऐलान किया गया है। उमेश चंद्र अजमीरा, स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज के शोधार्थी हैं, वहीं दीपिका शर्मा, स्कूल ऑफ एनवायरमेंटल सांइंसेज की शोधार्थी हैं।
जेएनयू छात्रसंघ चुनावों के लिए एबीवीपी ने सचिव पद के लिए स्पेशल सेंटर फॉर नॉर्थ-ईस्ट स्टडीज के शोधार्थी अर्जुन आनंद के नाम का ऐलान किया है। संयुक्त सचिव पद के लिए स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज के शोधार्थी गोविंद डांगी के नाम का ऐलान किया गया है।
जेएनयू में पिछली बार छात्रसंघ चुनाव साल 2019 में हुए थे। इन चुनावों में अध्यक्ष पद लेफ्ट विंग के कब्जे में गया था। तब लेफ्ट विंग की आईशी घोष ने एबीवीपी कैंडिडेट को पछाड़कर चुनाव जीता था। उन चुनावों के बाद से अब तक जेएनयू छात्रसंघ के लिए कोई इलेक्शन नहीं हुआ। लगभग चार साल बाद हो रहे चुनावों की रणभेरी एकबार फिर से बज चुकी है और एबीवीपी ने अपने कैंडिडेट्स की लिस्ट भी जारी कर दी है। बता दें कि एबीवीपी, सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी का स्टूडेंट विंग है जो देश के अलग-अलग विश्वविद्यालय में पार्टी को रिप्रेजेंट करता है।
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) के लिए चुनावों की तारीखों का भी ऐलान किया जा चुका है। जेएनयू छात्रसंघ चुनाव के लिए 22 मार्च को वोटिंग होनी है। इसके बाद 24 मार्च को छात्रसंघ चुनाव की वोटिंग की गिनती की जाएगी। इसके लिए जेएनयू स्टूडेंड यूनियन इलेक्शन कमेटी ने पूरा शेड्यूल पहले ही जारी कर दिया था। अब इन चुनावों के लिए एबीवीपी ने छात्रसंघ के चारों पदों अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। अब चुनावों के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।