चुनाव को देखते हुए सचिवालय में बनाया कंट्रोल रूम, टोल फ्री और हेल्पलाइन नंबर जारी
उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव की तैयारियां तेज हो गइ हैं। संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रताप सिंह शाह ने बताया कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए सचिवालय में राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम बनाया गया है। जिसमें हेल्पलाइन और टेलीफोन नंबर स्थापित किए गए हैं
यहां करें संपर्क
- 1800-1300-1950 (टोल फ्री नम्बर)
- 0135-2664302
- 0135-2664303
- 0135-2664304
- 0135-2664305
- 0135-2664306