UCC में एक माह में बनेगा मैरिज रजिस्ट्रेशन पोर्टल, जानिए धामी सरकार की तैयारी
समान नागरिक संहिता-UCC नियमावली तैयार करने के लिए गठित कमेटी ने शादी रजिस्ट्रेशन के लिए प्रस्तावित पोर्टल को एक माह में तैयार करने की डेडलाइन तय की है। कमेटी तीन महीने में काम पूरा करना चाहती है।
उत्तराखंड सरकार की ओर से बनाई गई समान नागरिक संहिता अब सभी कानूनी औपचारिकताओं को पूरा कर कानून का स्वरूप ले चुकी है। अब इसे लागू करने के लिए नियमावली बनाने का काम चल रहा है। इस काम के लिए सरकार पहले ही पूर्व मुख्य सचिव शत्रुघ्न सिंह की अध्यक्षता में कमेटी का गठन कर चुकी है।
कमेटी की दूसरी बैठक शुक्रवार को हुई। जिसमें तय किया गया कि सर्वोच्च प्राथमिकता शादी, तलाक पंजीकरण और लिव इन रिलेशनशिप की घोषणा के लिए बनाए जाने वाले पोर्टल को दी जाएगी, शुक्रवार की बैठक में कमेटी के सदस्य एडीजी अमित सिन्हा की ओर से इस पर प्रस्तुतिकरण भी दिया गया।
तय किया गया कि एक माह के अंदर पोर्टल और मोबाइल एप तैयार कर लिया जाए, ताकि इसकी तकनीकी बातों को नियमावली में शामिल किया जा सके। नियमावली तैयार करने लिए गठित कमेटी ने पोर्टल को एक माह में तैयार करने डेट लाइन तय की। कमेटी के अध्यक्ष शत्रुघ्न सिंह ने बताया कि कमेटी इस काम को अधिक से अधिक यूजर फ्रैंडली बनाने का प्रयास कर रही है।
महिला आयोग में 14 सदस्य नामित
लोकसभा चुनाव आचार संहिता से ऐनवक्त पहले सरकार ने राज्य महिला आयोग में 14 नए सदस्य नामित किए हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की मंजूरी के बाद मंत्रि परिषद विभाग के उपसचिव अजीत सिंह ने यह आदेश किए हैं।
सरकार ने अब आयोग में सदस्यों की संख्या भी बढ़ा दी है। पहले चार से पांच सदस्य नामित होते थे, अब इनकी संख्या 14 कर दी है। नए सदस्यों में रचना जोशी पिथौरागढ़, विजय रावत जोशीमठ, कंवलजीत कौर किच्छा आदि हैं।