यूपी: बहराइच में निर्माणाधीन भवन की गिरि छत, मलबे में दबने से 2 की मौत
बहराइच- लखनऊ हाईवे पर टिकोरा मोड़ के पास लेजर रिजार्ट के नए भवन की निर्माणाधीन छत शुक्रवार रात भरभराकर ढह गई।मलबे मे दबकर दो श्रमिकों की मौत हो गई, जबकि एसडीआरएफ टीम ने घायल छह श्रमिकों को भी बाहर निकाला। घायलों को रिजार्ट मालिक के केडिया हास्पिटल में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है।
छत ढलाई के दौरान शुक्रवार देर रात आठ मजदूरों की मौजूदगी बताई जा रही है। रेस्क्यू में दो घंटे बाद तेजी तब आई, जब एसडीआरएफ टीम ने मौके पर पहुंचकर राहत बचाव कार्य शुरू किया। मलबे को कटर से काटकर दो श्रमिकों रिसिया थाने के शाहनवाज पुर के मजरे साहबपुरवा निवासी 24 वर्षीय जोगेंद्र पाल पुत्र प्यारे लाल, 29 वर्षीय सलीम अहमद पुत्र मुख्तियार अली को गंभीरावस्था में मेडिकल कॉलेज लाया गया।चिकित्सकों ने परीक्षण कर दोनों को मृत घोषित कर दिया है। देहात कोतवाल बीके मिश्र ने बताया कि छह मजदूर घायल घायल हुए हैं। जिन्हें रिजार्ट मालिक ने निजी हास्पिटल में भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया है।