एयरहोस्टेस ने जैसे ही खोला विमान का दरवाजा, बाहर का नजारा देख दिल हार बैठे लोग
ऐसी कई जगहे हैं, जो अपनी खूबसूरती की वजह से दुनियाभर में मशहूर हैं. वहीं कई बार कुछ खूबसूरतें शामें लोगों का दिन बना देती हैं. सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे वीडियो सामने आते रहते हैं, जो आंखों को बेहद राहत पहुंचाते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वायरल वीडियो लोगों का ध्यान खींच रहा है, जिसमें सूर्यास्त का नजारा देखकर आप भी अपना दिल हार बैठेंगे. वीडियो में दिख रहा ये दृश्य बिल्कुल कैनवास की तरह लग रहा है, जिसे जितना देख लो उतना कम है. यकीनन आप भी इस वीडियो को बार-बार लूप में देखने को मजबूर हो जाएंगे.
सूर्यास्त का खूबसूरत नजारा
दरअसल, वायरल हो रहा यह वीडियो मैक्सिको का बताया जा रहा है, जिसमें सूर्यास्त का नजारा देखते ही बन रहा है. बहुत कम ही लोग ऐसे होंगे, जिन्होंने ऐसा खूबसूरत नजारा पहले कभी देखा हो. शायद सही कहा जाता है, प्रकृति की खूबसूरती के आगे सब कुछ फीका ही है. इस वीडियो को देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है. कई बार प्रकृति अपनी ऐसी सुंदरता दिखाती है, जिसे देखकर पलकें झपकाना मुश्किल हो जाता है. खूबसूरती से भरे हमारे नेचर को जितना भी देख लो उतना कम ही लगता है.
दिल छू लेने वाला वीडियो
हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस वीडियो को @gunsnrosesgirl3 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. दिल छू लेने वाले इस वीडियो की शुरुआत में एक फ्लाइट अटेंडेंट गेट खोलती नजर आ रही हैं, उसके अगले ही पल जो नजारा देखने को मिलता है, उसे देखकर लोग किसी ओर ही दुनिया में गुम हो जाते हैं. वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है मानो सूरज भी धरती पर उतर आया हो. वहीं आसमान को देखकर ऐसा लग रहा है मानो किसी ने नारंगी, गुलाबी और पीले रंग से इसे पेंट कर दिया हो.
महज 10 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 22.6 मिलियन लोग देख चुके हैं, जबकि 1 लाख 51 हजार से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक किया है. वीडियो पर यूजर्स एक से बढ़कर एक रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, मैक्सिको का सूर्यास्त सांसे अटका देने वाला है. काश मैं इसे सामने से देख पाती. दूसरे यूजर ने लिखा, इसे देखकर ऐसा लग रहा है मानों मार्स पर उतर रहे हों.