iQOO ने भारतीय बाजार में अपना नया iQOO Z9 5G फोन किया लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन
iQOO ने भारतीय ग्राहकों के लिए iQOO Z9 5G फोन लॉन्च कर दिया है। इस फोन को कंपनी ने 5000mAh बैटरी और 8GB+8GB एक्सटेंडेड रैम जैसे स्पेक्स के साथ पेश किया है।
फोन की कीमत से भी पर्दा हट चुका है। आइए जल्दी से iQOO के नए फोन की कीमत और खूबियों पर एक नजर डाल लें-
iQOO Z9 5G के स्पेसिफिकेशन
प्रोसेसर- iQOO Z9 5G फोन को कंपनी ने MediaTek Dimensity 7200 प्रोसेसर के साथ पेश किया है।
डिस्प्ले- नया फोन 6.67 इंच Ultra-bright 120 Hz AMOLED डिस्प्ले के साथ लाया गया है। इसके अलावा, iQOO का यह फोन 1200hz टच सैम्पलिंग रेट और 1800 nits पीक ब्राइटनेस के साथ लाया गया है।
रैम और स्टोरेज- iQOO Z9 5G फोन को कंपनी 8GB+8GB एक्सटेंडेड रैम के साथ पेश करती है। फोन में 27 ऐप्स का इस्तेमाल एक साथ किया जा सकेगा।
फोन को दो वेरिएंट 8GB+128GB और 8GB+256GB में खरीद सकते हैं।
बैटरी- iQOO Z9 5G फोन को 5000mAh बैटरी के साथ लाया गया है। कंपनी का दावा है कि फोन 5.9 घंटे गेमिंग, 17.4 घंटे वीडियो वॉचिंग, 67.8 घंटे म्यूजिक लिस्निंग के लिए इस्तेमाल किया जा सकेगा।
फोन 44W फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ आता है।
कैमरा- iQOO का फोन Sony IMX882 OIS इनेबल्ड 50MP कैमरा और 2 MP (Bokeh) सेंसर के साथ लाया गया है। सेल्फी के लिए फोन 16MP फ्रंट कैमरा के साथ आता है।
अन्य फीचर्स- iQOO का न्यूली लॉन्च्ड फोन Dual Stereo स्पीकर्स के साथ लाया गया है।
कलर- iQOO फोन को दो कलर ऑप्शन Graphene Blue और Brushed Green में खरीद सकते हैं।
iQOO Z9 5G फोन की कीमत
कंपनी ने इस फोन को 19,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया है। फोन का बेस वेरिएंट इस कीमत पर खरीद सकते हैं। फोन का टॉप वेरिएंट 21,999 रुपये में लाया गया है।
कब लाइव होगी पहली सेल
iQOO का यह फोन प्राइमा अर्ली एक्सेस के साथ दोपहर 12 बजे 13 मार्च, 2024 को खरीदा जा सकेगा। इसके अलावा, फोन की पहली ओपन सेल 12 बजे 14 मार्च, 2024 को होगी।
फोन की खरीदारी करने पर ICICI/HDFC Bank के ग्राहकों को 2000 रुपये की छूट मिलेगी। यानि इस फोन को 17,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकेगा।