IND vs ENG: सरफराज खान को फिर मिल शोएब बशीर को स्लेज करने का मौका, वीडियो वायरल….
भारतीय टीम ने इंग्लैंड को पांचवें टेस्ट में पारी और 64 रनों से मात देकर सीरीज 4-1 से अपने नाम की। इंग्लैंड की टीम आखिरी टेस्ट में दोनों ही पारियों में भारतीय गेंदबाजों के सामने फिस्ड्डी साबित हुई। तीसरे दिन लंच तक मेहमान टीम की हार तय हो गई थी, जब टीम ने 103 रन पर अपने पांच विकेट गंवा दिए थे।
इस बीच दूसरे सेशन के दौरान जब शोएब बशीर (Shoaib Bashir) क्रीज पर मौजूद थे तो सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने फिर से उन्हें स्लेज करने का मौका नहीं छोड़ा। उनका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह इंग्लिश खिलाड़ी को छेड़ते हुए नजर आ रहे हैं।
Sarfaraz Khan ने इंग्लिश खिलाड़ी शोएब को चिढ़ाने का नहीं छोड़ा कोई मौका
दरअसल, इंग्लैंड की टीम की दूसरी पारी के 35वें ओवर में जब शोएब बशीर बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरे थे, तब तक इंग्लैंड की टीम 8 विकेट गंवा चुकी थी। इस दौरान हर किसी को भारत की जीत का पूरा यकीन हो गया था। तभी शॉर्ट लेग पर फील्डिंग कर रहे सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने शोएब बशीर को ट्रोल करने का कोई मौका नहीं छोड़ा। शोएब जब बैटिंग कर रहे थे तो सरफराज ने कहा कि जल्दी मारके खत्म करो, हम लोग ऊपर बर्फ देखने चलेंगे।
सरफराज खान की आवाज इस दौरान स्टंप माइक में कैद हो गई, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।
Shoaib Bashir को जडेजा ने किया बोल्ड शोएब बशीर रवींद्र जडेजा के हाथों बोल्ड हुए। बशीर को इस दौरान यकीन नहीं हुआ कि वह बोल्ड हुए हैं और वह रिव्यू ले लगे, लेकिन दूसरे छोर पर खड़े जो रूट ने अपना हाथ ऊपर उठाया और उन्हें इशारा करके समझाया कि वह बोल्ड हुए है ना कि एलबीडब्ल्यू। इस तरह बशीर 29 गेंदों में 13 रन बनाकर ही पवेलियन लौटे।