अकबरनगर में बोरिंग से टकराई बाइक, आर्मी जवान सहित दो की मौत, एक घायल
थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर स्थित बाईपास के समीप सोमवार को देर रात हुए सड़क हादसे में एक बाइक पर सवार तीन लोगों में दो लोगों की मौत हो गई।
इसमें एक आर्मी के जवान सहित दो लोगों की मौत हुई है। जबकि एक अन्य युवक बुरी तरह जख्मी हो गया है। जिसका इलाज जेएलएनएमसीएच में हो रहा है।
ऐसे हुई घटना
जानकारी के अनुसार अकबरनगर शाहकुंड एसएच 85 पर एक बाइक पर सवार तीन युवक सवार होकर अकबरनगर की ओर आ रहे थे।
इस दौरान श्रीरामपुर स्थित बाईपास के समीप सड़क किनारे लगे बोरिंग में अचानक अनियंत्रित होकर टकरा गया। इस टक्कर में एक आर्मी जवान सहित दो की मौत हो गई। जबकि बाइक पर सवार एक अन्य बुरी तरह जख्मी हो गया।
मृतक की हुई पहचान
मृतक की पहचान अकबरनगर थाना क्षेत्र के हरीयो गांव निवासी आर्मी जवान मोनू कुमार व एक छात्र पल्लव के रूप में हुई है। जबकि जख्मी युवक दीपक कुमार है। सूचना मिलने पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
वहीं जख्मी युवक जेएलएनएमसीएच में इलाजरत है। एक ही गांव के दो युवकों के मौत के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल बना हुआ है।