वाराणसी: दीन दयाल उपाध्याय के पास बनेगा 100 बेड का मेडिकल कालेज, शासन ने दी मंजूरी

वाराणसी के पांडेयपुर स्थित दीन दयाल उपाध्याय चिकित्सालय के पास 100 बेड का मेडिकल कालेज बनाया जाएगा। इसके लिए शासन से मंजूरी मिल चुकी है। मेडिकल कालेज को बनाने की जिम्मेदारी गुजरात की एक कार्यदायी संस्था को सौंपी गई है।

केंद्र सरकार की ओर से लगातार स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ावा देने के लिए कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में वाराणसी के पांडेयपुर में एक मेडिकल कालेज बनाने का निर्णय लिया गया है। ताकि अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं को मेडिकल की पढ़ाई करने में सुविधा मिल सके।

400 करोड़ की लागत से बनेगा मेडिकल कालेज

साथ ही मरीजों को मेडिकल की उच्चस्तरीय इलाज की सुविधा प्रदान हो सके। लगभग 400 करोड़ रुपये की लागत से यह मेडिकल कालेज बनाया जाएगा। इसके लिए मेंटल जेल की 25 प्रतिशत सहित कुल आसपास की 14:36 एकड़ भूमि ली गई है।

इस मेडिकल कालेज के पास 100 बेड का मल्टी मेडिकल अस्पताल बनाया जाएगा। इसके अलावा पंडित दीन दयाल उपाध्याय की 350 बेड का चिकित्सालय लिया जाएगा। इस कालेज के बनने से प्रति वर्ष 100 छात्र छात्राओं को मेडिकल की पढ़ाई करने में मदद मिलेगी।

मेडिकल कालेज के निर्माण कराने के लिए मीरजापुर मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा. आरबी कमल को नोडल अधिकारी बनाया गया है। वहीं 350 बेड के दीन दयाल उपाध्याय चिकित्सालय को मेडिकल कालेज के लिए लिया गया है।

इन क्षेत्रों के लोगों को होगा फायदा 

वाराणसी के पांडेयपुर में मेडिकल कालेज का निर्माण होने के बाद पांडेयपुर, रोहनिया, राजतालाब, कछवां रोड व कछवां के लोगों को फायदा मिलेगा। इसके साथ ही यहां पर 100 छात्र-छात्राओं को प्रति वर्ष मेडिकल की पढ़ाई करने में सुविधा मिलेगी।

पंडित दीन दयाल उपाध्याय वाराणसी प्राचार्य एवं नोडल अधिकारी डा. आरबी कमल के अनुसार, वाराणसी के पांडेयपुर में 100 बेड का मेडिकल कालेज बनाया जाएगा। इसके लिए मंजूरी मिल चुकी है। संभवत: मार्च से पहले इसका निर्माण शुरू हो जाएगा।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker