समीक्षा अधिकारी की परीक्षा में गड़बड़ी की शासन करेगा जांच, सीएम योगी ने दिया आदेश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ में लोकसेवा आयोग द्वारा समीक्षा अधिकारी-सहायक समीक्षा अधिकारी की परीक्षा में हुई गड़बड़ियों की शिकायत के लिए जांच करने का फैसला किया है। इस संबंध में शासन ने शिकायतकर्ताओं से ईमेल- आईडी-secyappoint@nic.in पर 27 फरवरी तक शिकायतें आमंत्रित की हैं ताकि उनकी जांच की जा सके। आरओ के 334 और एआरओ के 77 कुल 411 पदों के लिए 11 फरवरी को प्रदेश के 58 जिलों में 2387 केंद्रों पर आयोजित की गई थी जिसमें 64 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित थे।
लोकसेवा आयोग प्रयागराज द्वारा 11 फरवरी को आयोजित की गई समीक्षा अधिकारी-सहायक समीक्षा अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा-2023 के संबंध में मुख्यमंत्री के निर्देश पर फैसला किया गया है कि परीक्षा की शुचिता और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए जरूरी है कि शिकायतों का शासन स्तर पर परीक्षण किया जाए। इसलिए शिकायतकर्ता किसी भी तरह की शिकायत अथवा शुचिता को प्रभावित करने वाले तथ्यों की जानकारी अपने नाम, पते और साक्ष्यों के साथ मेल आईडी-secyappoint@nic.in पर भेज सकते हैं।