पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत की फिर बढ़ेगी मुश्किलें, इस मामले में ED करेगी पूछताछ
पाखरो टाइगर सफारी घपले को लेकर की गई छापेमारी के दौरान मिली 1.10 करोड़ की नगदी, 80 लाख के गहने और करोड़ों की प्रॉपर्टी के दस्तावेजों की जांच के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मामले से जुड़े लोगों को तलब करना शुरू कर दिया है।
इस क्रम में ईडी ने पूर्व काबीना मंत्री हरक सिंह को परिवार समेत 29 फरवरी को अपने दफ्तर बुलाया है। ईडी ने हरक की करीबी लक्ष्मी राणा को 27 फरवरी को और आईएफएस अफसर सुशांत पटनायक को 28 फरवरी को अपने कार्यालय में तलब किया है। मालूम हो ईडी ने गत सात फरवरी को उत्तराखंड समेत तीन राज्यों में एक साथ छापे मारे थे।