बंधन बैंक में CFO पद पर हुई नियुक्ति, राजीव मंत्री ने संभाला कार्यभार
स्मॉल फाइनेंस बैंक बंधन बैंक (Bandhan Bank) के बोर्ड ने बताया कि उन्होंने तत्काल प्रभाव से मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) और प्रमुख प्रबंधकीय कार्मिक (KMP) के रूप में राजीव मंत्री की नियुक्ति को मंजूरी दे दी।
बैंक ने एक बयान में कहा कि अभिजीत घोष बैंक के वित्त और लेखा प्रभाग के प्रमुख होंगे और वरिष्ठ प्रबंधन का भी हिस्सा होंगे।
बता दें कि राजीव मंत्री भारत, सिंगापुर और संयुक्त अरब अमीरात में बैंकिंग और वित्त में 25 वर्षों से अधिक के अनुभव के साथ एक अनुभवी बैंकर रहे हैं। वह तीन साल तक सिटी इंडिया क्लस्टर (Citi India Cluster) के सीएफओ थे। बंधन बैंक ने बयान में कहा कि इससे पहले वह ट्रांसयूनियन सिबिल लिमिटेड (TransUnion Cibil Limited) में सीएफओ थे।