बिहार के गोपालगंज में युवती की जलती हुई लाश मिलने से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

बिहार के गोपालगंज में एक युवती की जलती हुई लाश मिलने से सनसनी फैल गयी है। जिले के हथुआ थाना क्षेत्र के बड़ी कोईरौली नगर पंचायत वार्ड नंबर तीन स्थित सरसो की खेत में एक युवती की जलती हुई लाश मिली।यह खबर जंगल की आग की तरह इलाके में तेजी से फैल गई। शव को देखने के लिए काफी संख्या में लोगों की भीड़ भी मौके पर जमा हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची हथुआ थाना की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। मामले में तरह तरह की बातें कही जा रही हैं। 

घटना के सम्बन्ध में बताया गया है कि गुरुवार की सुबह कुछ सरसो की ओर से धुंआ उठते देख ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो वहां का दृश्य देखकर  डर के मारे कांप गए। लोगों ने देखा कि वहां जींस पहनी हुई एक लड़की की लाश जल रही थी। युवती का पूरा शरीर जल गया था। सिर्फ एक पैर उसका बचा था। महिला के पैर के नाखुन में नेल पॉलिश लगी हुई थी। जिससे यह पता लग सका की वह युवती की लाश थी। लोगों ने तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी।

सूचना मिलते ही पुलिस की टीम आनन फानन में घटना स्थल पर पहुंची। हथुआ एसडीपीओ अनुराग कुमार ने बताया कि इस बड़ी वारदात को लेकर पुलिस एक्टिव है। पूरी तत्परता के साथ पुलिस ने मामले की गंभीरता से साथ छानबीन कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। वैज्ञानिक, टेक्निकल व मानवीय सूचना के आधार पर कांड का अनुसन्धान किया जा रहा है। अब तक लड़की की पहचान नहीं हो पाई है। कुछ लोग उसके साथ दुष्कर्म की आशंका जता रहे हैं। हालांकि पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद ही इस संबंध में कुछ कहा जा सकता है। फिलहाल सभी संभावित एंगल से मामले की जांच की जा रही है।

पुलिस ने शव क कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। एसडीपीओ के नेतृत्व मे ंजांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। फॉरेंसिक टीम को घटना स्थल पर जांच और साक्ष्य संकलन के लिए भेजा गया है। ग्रामीणों ने अवलिंब कांड के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker