दिल्ली: मनीष सिसोदिया की बढ़ी मुश्किलें, इस दिन होगी अगली सुनवाई
दिल्ली शराब घोटाला मामले में पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा की जा रही जांच की स्थिति रिपोर्ट आज राजधानी की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश की गई।
अदालत ने पिछली सुनवाई में सीबीआई से उनकी जांच की स्थिति रिपोर्ट पेश करने को कहा था। उसी आदेश के चलते आज सीबीआई ने कोर्ट में एक सील बंद लिफाफे में जांच की स्थिति रिपोर्ट पेश की।
‘रिपोर्ट की डिटेल का खुलासा नहीं होगा’
इस पर कोर्ट ने कहा कि अभी स्थिति रिपोर्ट को जांच के लिए नहीं खोला गया है। अदालत ने यह भी कहा कि वह जांच की डिटेल का खुलासा नहीं कर सकती।
अदालत ने अब इस मामले की अगली सुनवाई 12 मार्च को तय की है। इसके साथ ही अदालत ने मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत भी 12 मार्च तक के लिए बढ़ा दी है।