Domino’s कर्मचारी ने नाक में उंगली डालकर पिज्जा बेस से पोंछा, वीडियो देखकर भड़के लोग…

 इंटरनेट पर इन दिनों एक वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जो पिज्जा के शौकीनों के लिए किसी सदमे से कम नहीं है. वीडियो में डोमिनोज (Dominos) कर्मचारी की इस हरकत को देखकर आपका भी मन घिना जाएगा. वीडियो में एक कर्मचारी सबसे पहले अपनी नाक में उंगली डालता है और फिर उसे पिज्जा के आटे पर पोंछ देता है. इस वीडियो को देखने के बाद लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर है. सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर ये वीडियो हवा की तरह फैल रहा है, जिस पर लोगों का गुस्सा देखते ही बन रहा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर डोमिनोज कंपनी ने भी अपनी तरफ से एक पोस्ट किया है.

Domino’s कर्मचारी की हरकत देख तिलमिलाए लोग

यह मामला जापान के एक स्टोर का बताया जा रहा है. मूड खराब कर देने वाले इस वीडियो में डोमिनोज का एक स्टाफ पिज्जा का आटा तैयार करते समय नाक में बार-बार उंगली डालने के बाद, उसकी गंदगी को आटे में पोंछता हुआ नजर आ रहा है. हैरानी की बात तो यह है कि, जब उसका साथी यह वीडियो बना रहा होता है, तब शख्स कैमरे की ओर मुस्कुराते हुए इस हरकत को अंजाम दे रहा होता है. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट की मानें तो यह वीडियो बीते सोमवार को लगभग दो बजे अमागासाकी शहर के एक स्टोर में फिल्माया गया था. बताया जा रहा है कि वीडियो में दिख रहा स्टाफ पार्ट टाइमर था.

वहीं वीडियो पर यूजर्स के उफनते गुस्से को देखते हुए डोमिनोज ने आनन-फानन में अपने दो स्टाफ को बर्खास्त कर दिया है. इसके साथ ही उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई पर भी विचार करने की बात कही है. यही नहीं, डोमिनोज ने अपने स्टाफ की इस हरकत के लिए सार्वजनिक रूप से माफी भी मांगी है. कंपनी ने भरोसा दिलाया है कि, पिज्जा के इस आटे का इस्तेमाल नहीं किया गया. क्योंकि, स्टोर को उसी दिन अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है.

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker