50 किलो के तवे पर सेका जाता है ये 32 इंच का परांठा, जो आपको बना देगा लखपति

दुनियाभर में खाने के शौकीनों की कोई कमी नहीं है. यही वजह है कि आज गली-गली, नुक्कड़ चौराहों पर खाने की एक से बढ़कर एक वैरायटी मिल जाती है. इन छोटे-बड़े, ठेले वालों से लेकर फाइव स्टार होटल्स तक में लोगों की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिलती है. आजकल खाने को लेकर स्ट्रीट फूड वेंडर्स आए दिन नए-नए एक्सपेरिमेंट्स करते ही रहते हैं, जिनमें से कुछ मुंह में पानी ले आते हैं, तो कुछ मुंह का स्वाद खराब कर देते हैं. यही नहीं अपने आउटलेट को लोगों के बीच मशहूर बनाने के लिए और लोगों का ध्यान खींचने के लिए कई रेस्त्रां आकर्षक ऑफर भी निकालते हैं, जिसके लिए वह सोशल मीडिया का सहारा लेते हैं. हाल ही में एक ऐसे ही पराठे की चर्चा जोरों पर है, जिसे लोग पराठा जंक्शन के नाम से भी जानते हैं. क्या आपने कभी लखपति बनाने वाला पराठा खाया है, अगर नहीं तो जयपुर का ये रेस्त्रां आपको एक पराठे के बदले एक लाख रुपए देने का चैलेंज लेकर आया है.

32 इंच का परांठा बना रहा है लखपति

परांठे तो आपने बहुत खाए होंगे, लेकिन कभी ऐसे पराठे के बारे में सुना है, जिसे खाने पर आपको एक लाख रुपए मिल सकते हैं. ये 32 इंच का परांठा (32 inch paratha) मिल रहा है राजस्थान के जयपुर में. चैलेंज के मुताबिक, अगर कोई इंसान इस पराठे को एक घंटे में खा लेता है, तो उसे 1 लाख रुपए नकद देने का इनाम रखा गया है. बता दें कि, 32 इंच का ये परांठा 4 अलग-अलग साइज में मिलता है. 

इस तरह तैयार किया जाता है बाहुबली पराठा

जयपुर के विजयपथ मानसरोवर के पास पराठा जंक्शन में दुनिया का सबसे बड़ा पराठा बनाया जाता है. खास बात यह है कि, इस बत्तीस इंच के इस पराठे का नाम बाहुबली पराठा रखा गया है. बताया जा रहा है कि, पराठे के अंदर दो किलो आलू के साथ पनीर, प्यार और कई तरह की सब्जियां भरी जाती है और फिर इसे बेलन की मदद से धीरे-धीरे बेला जाता है. पराठा बिलने के बाद पचास किलो के तवे पर सिंकता है. बताया जा रहा है कि, पराठा बनने के बाद इसका वजन चार किलो हो जाता है. 

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker