प्राण प्रतिष्ठा के दिन राम के रंग में रंगी AAP सरकार, सुंदरकांड का किया आयोजन
अयोध्या में रामलाल की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश राममय हो चुका है। दिल्ली में आम आदमी पार्टी भी इस दिन को बेहद ही खास तरीके से मना रही है। आम आदमी पार्टी के नेता और अरविंद केजरीवाल सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज दिल्ली में आयोजित हुए सुंदरकांड में हिस्सा लेने पहुंचे। यहां वो श्री राम की भक्ति में लीन नजर आए। इसके अलावा आप नेता आतिशी भी प्रभु श्री राम की भक्ति में डूबी रहीं। आम आदमी पार्टी इस खास मौके पर दिल्ली के विभिन्न इलाकों में शोभा यात्रा और भंडारा आयोजित कर रही है।
सौरभ भारद्वाज शेख सराय में आयोजित सुंदरकांड में हिस्सा लेने पहुंचे। इसके अलावा आतिशी, दिलीप पांड और दुर्गेश पाठक जैसे AAP नेता भी राम भक्ति में तल्लीन नजर आए। दिल्ली सरकार ITO के पास रामलीला का आयोजन करवा रही है। रामलीला का आज समापन होगा।
आम आदमी पार्टी पिछले कुछ समय से राम के रंग में रंगी हुई है। कुछ समय पहले पार्टी ने ऐलान किया था कि हर महीने की मंगलवार को AAP दिल्ली में सुंदरकांड का आयोजन करेगी। पार्टी के कई नेताओं ने बीते मंगलवार को सुंदरकांड में हिस्सा लिया था। खुद सीएम केजरीवाल रोहिणी के एक मंदिर में अपनी पत्नी के साथ सुंदरकांड का पाठ करते नजर आए थे।
BJP भी राम भक्ति में डूबी
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी के मंदिरों में अयोध्या में राम मंदिर में ”प्राण-प्रतिष्ठा” समारोह का सीधा प्रसारण देखा और यहां आयोजित कार्यक्रमों में भाग लिया। भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और पार्टी के अन्य नेता झंडेवाला मंदिर में नड्डा के साथ मौजूद रहे जबकि शाह ने बिरला मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
बता दें कि उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर में श्री रामलला की नई मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा की गई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत की उपस्थिति में इससे संबंधित अनुष्ठान में भाग लिया। हरदीप सिंह पुरी समेत कई अन्य केंद्रीय मंत्रियों और भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने भी समारोह का सीधा प्रसारण देखा और शहर के विभिन्न मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना की।