जुए के दो अड्डों पर छापेमारी, 21 सट्टेबाज हुए अरेस्ट
भोजपुर जिले के आरा शहर में अलग-अलग दो जगहों पर संचालित जुए के अड्डाें पर पुलिस ने एक साथ छापेमारी कर 21 सट्टेबाजों को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही गेसिंग कूपन,गेसिंग बोर्ड, कैलकुलेटर और दर्जनभर माेबाइल समेत अन्य सामग्री जब्त किया गया।
जुआ में खेला गया करीब 12 हजार रुपये कैश बरामद किया गया। इसे लेकर नवादा एवं टाउन थाना में अलग-अलग दो प्राथमिकी की जा रही है। एसपी प्रमोद कुमार यादव के आदेश पर हुई छापेमारी में डीआइयू के अफसरों के अलावा संबंधित थाना के पदाधिकारी शामिल थे।
डीआइयू व स्थानीय थाना के अफसरों ने छापेमपारी कर 17 सट्टेबाजों अरवल निवासी सुधीर कुमार, कोईलवर क्षेत्र निवासी निखिल कुमार,नवादा श्री टोला निवासी राहुल कुमार, राजन, नवादा के मोरिश खां, मनीष कुमार,धर्मेन्द्र कुमार, सुरजदीप साह, बहीरो के आशुतोष, आदि को धर दबाेचा गया।
तलाशी के दौरान गेसिंग कूपन, दो बड़ा बोर्ड, कैलकुलेटर दर्जनभर मोबाइल के अलावा जुआ में खेला गया छह हजार बरामद किया गया।
रौजा मोहल्ला में भी छापा
टाउन थाना क्षेत्र के रौजा मोहल्ला में छापेमारी के दौरान रौजा के संतोष चौधरी,अहिरपुरवा के रवि कुमार, भदवर चांदी के शैलेन्द्र चौधरी एवं अहिरपुरवा के नंद किशोर को धर दबोचा गया। तीन दर्जन से अधिक बंडल कूपन , कैलकुलेटर और मोबाइल के अलावा जुआ में खेला छह हजार नकदी बरामद किया गया।