नोएडा सेक्टर 59 मेट्रो स्टेशन के पास बड़ा हादसा, यू-टर्न लेते समय कार में लगी भीषण आग, एक की मौत
नोएडा सेक्टर 59 मेट्रो स्टेशन के पास बड़ा हादसा हो गया है। यहां यू-टर्न लेते वक्त एक कार में आग लग गई। इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि एक कार टोयटा कोरोला जिसका नंबर (UP 16B 9331) है में सेक्टर 59 मेट्रो स्टेशन के पास यू-टर्न लेते वक्त आग लग गई। घटना फेज 3 पुलिस स्टेशन इलाके में हुआ है। इस कार में यात्रा कर रहे एक शख्स की मौत हो गई है।
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे थे। इसके अलावा फायर सर्विस यूनिट औऱ FSSO की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची थी। अधिकारियों ने कहा कि प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि यह कार डिवाइडर से टकराते हुए डिवाइडर पर चढ़ गई थी। पुलिस ने शव का निरीक्षण किया और अभी मृतक की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।
बताया जा रहा है कि कार में भीषण आग लगी थी। चालक कार से बाहर नहीं आ पाया। जिसके बाद इस आग में उसकी जलकर मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा कराया है। पुलिस का कहना है कि मौके पर मौजूद टीम ने तुरंत यातायात व्यवस्था को भी संभाल लिया। हादसे की वजह से वहां यातायात व्यवस्था या कानून-व्यवस्था के खराब होने की स्थिति उत्पन्न नहीं हुई है। इस मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।