MP में बारिश के कारण तापमान में आई गिरावट, IMD ने अलर्ट किया जारी

मध्यप्रदेश में अनेक स्थानों पर हुई हल्की वर्षा के साथ तापमान में गिरावट आने से ठंड तेवर दिलाने लगा है। ठंड के तेवर दिखाने से राज्य में कई स्थान कड़ाके की ठंड की चपेट में है। ठिठुरन धीरे- धीरे जोर पकड़ रही है। इसके चलते लोग अलाव का सहारा ले रहे है। पिछले दो दिनों से राज्य के अधिकांश इलाकों में आसमान पर बादल छाए हुए हैं। कई शहरों में पड़े मावठे ने वातावरण में ठंडक घोल दी है। बादलों के चलते एक तरफ रात का तापमान ऊंचा बना हुआ है, वहीं दिन में धूप न निकलने और बूंदाबांदी के कारण दिन के तापमान में भी गिरावट आई है। खरगोन, खंडवा, जबलपुर के कुछ इलाकों को छोड़कर पूरा प्रदेश कोहरे की चपेट में है।
भोपाल मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों ने बताया कि अगले चौबीस घंटों के दौरान कहीं हल्की वर्षा और कहीं बूंदाबांदी की संभावना है। फिलहाल मौसम का मिजाज यह दो दिन ऐसा ही बना रह सकता है। प्रदेश में सबसे अधिक ठंड का असर ग्वालियर रहा है। मौसम के मिजाज बदलने से प्रदेश में अनेक स्थानों पर तापमान गिरावट आई है। वातावरण में नमी के प्रभाव के चलते कहीं मध्यम तो कहीं घना कोहरा छाया रहा। एक ट्रफ लाइन जो सेंट्रल उत्तर प्रदेश से लेकर दक्षिण पश्चिम मध्यप्रदेश तक है। जिसके चलते पूर्व और पश्चिम मध्यप्रदेश के भागों में वर्षा देखने को मिल रही है। इसके कारण भी एमपी में वर्षा की गतिविधियों में वृद्धि होने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार भिंड, मुरैना, श्योपुर कलां,ग्वालियर, दतिया, टीकमगढ़, सागर, छतरपुर, नीमच, मंदसौर, रतलाम, दमोह, पन्ना और सतना में घना कोहरा छाया रहा। इसके अतिरक्ति उज्जैन, आगर, राजगढ़, देवास, शाजापुर, झाबुआ, अलीराजपुर, धार, बड़वानी, दक्षिणी खरगौन, रायसेन, भोपाल, विदिशा, नरसिंहपुर, शहडोल, अनूपपुर, में रीवा और सीधी में भी कोहरा रहा।
वैज्ञानिकों ने बताया है कि प्रदेश में अगले चौबीस घंटों के दौरान भोपाल, रीवा, शहडोल और सागर संभागों में आने वाले जिले के साथ ही डिंडौरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, नर्मदापुरम, बैतूल, खंडवा, इंदौर, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगरमालवा, गुना, अशोकनगर और शिवपुरी जिले में कहीं-कहीं वर्षा की संभावना है।
इसके साथ ही राज्य के शहडोल संभाग में आने वाले जिले के अलावा रीवा, मऊगंज, सतना, डिंडौरी, नरसिंहपुर, रायसेन, सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, खंडवा और इंदौर जिले में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम कोहरा देखा जा सकता है। वहीं ग्वालियर और चंबल संभाग में आने वाले जिले के अलावा सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, सीहोर, भोपाल, रतलाम, उज्जैन, मंदसौर और नीमच जिले में कहीं-कहीं मध्यम से घना कोहरा दिखायी दे सकता है। प्रदेश की राजधानी भोपाल में सुबह से दोपहर तक धुंध का असर रहा, शहर के पंचवटी क्षेत्र में हल्की वर्षा हुई। भोपाल और इसके आसपास अगले चौबीस घंटों के दौरान आकाश की स्थित मेघमय होने के साथ ही हल्की वर्षा होने की संभावना है और साथ ही कोहरा देखा जा सकता है।