बिहार: मुजफ्फरपुर में मीट कारोबारी की बीच सड़क गोली मारकर हत्या

बिहार में अपराधियों का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा वारदात मुजफ्फरपुर की है, जहां एक मीट कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। बाइक सवार दो अपराधियों ने मिठनपुरा के मीट कारोबारी मो. अफोरज को रामबाग रोड पर उस समय गोली मार दी जब वह अपनी दुकान खोलने जा रहा था। अफरोज की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दी है। को रामबाग रोड में बुधवार की सुबह गोली मार दी। 

जानकारी के मुताबिक अफरोज मुजफ्फरपुर के नगर थाना इलाके के महाराजी पोखर मोहल्ले का रहने वाला था। उसकी गौशाला-पीएंडटी चौक के पास मीट की दुकान है। वह बुधवार सुबह को दुकान खोलने जा रहा था। तभी बाइक पर सवार होकर दो अपराधी पीछे से आए और उसे गोली मार दी। गोली मीट कारोबारी के सिर में लगी, जिससे वह बाइक से तुरंत नीचे गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

वारदात के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। देखते ही देखते घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर महाराजी पोखर से भी बहुत लोग आ गए। आक्रोशित लोगों ने नकुलवा चौक और अमर सिनेमा चौक को जाम कर दिया और टायर जलाकर नारेबाजी करने लगे। 

मौके पर पहुंची मिठनपुरा और नगर थाने की पुलिस को आक्रोश का सामना करना पड़ा। आक्रोशित युवकों ने राहगीरों के साथ मारपीट भी की। काफी प्रयास के बाद भीड़ को शांत कराने के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को भेजा। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं, जिसमें बाइक सवार अपराधी गोली मारकर भागते हुए दिखे। 

पुलिस उसकी बाइक की नंबर प्लेट को क्लीयर कर अपराधियों की पहचान की कोशिश में जुटी है। एएसपी अवधेश दीक्षित ने मौके पर पहुंचे और छानबीन की। परिजनों से दुश्मनी और रंजिश के संबंध में जानकारी ली गई। इसके बाद अलग-अलग मोहल्लों में छापेमारी की रणनीति बनाई जा रही है। फिलहाल हत्या की वजह सामने नहीं आई है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker