दिल्ली-NCR में चार दिन तक कोहरा बरपाएगा का कहर, ऑरेंज और यलो अलर्ट हुआ जारी

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली-एनसीआर में घने कोहरे से जनजीवन प्रभावित हुआ है। मौसम विभाग की मानें तो राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और इससे आसपास के इलाकों में चार दिन तक घना कोहरा छाया रहेगा। मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में दो दिन ऑरेंज और बाकी दो दिन घने कोहरे का यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञानियों ने अगले दो दिन तक कड़ाके की सर्दी पड़ने का भी पूर्वानुमान जारी किया है। IMD का पूर्वानुमान बताता है कि दिल्ली में नया साल घने कोहरे के साथ ही देगा। इसके बाद दिल्ली-एनसीआर के इलाकों पर एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ का असर भी देखा जा सकता है। 

मौसम विभाग (India Meteorological Department, IMD) की ओर से जारी किए गए ऑल इंडिया वेदर बुलेटिन के मुताबिक, एक पश्चिमी विक्षोभ अफगानिस्तान और इससे सटे उत्तरी ईरान के इलाकों पर बना हुआ है। यही नहीं एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ 30 दिसंबर से उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित करने की संभावना है। इसको निचले स्तर की पूर्वी हवाओं का साथ मिलेगा। इसके असर से 31 दिसंबर से 02 जनवरी के दौरान जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, विदर्भ के विभिन्न हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है।

मौसम विज्ञानियों की मानें तो इस पश्चिमी विक्षोभ का असर एनसीआर के कुछ इलाकों पर भी देखा जा सकता है। फिलहाल जो मौसमी परिस्थितियां बन रही हैं, उससे दिल्ली-एनसीआर में अगले चार दिनों तक घने कोहरे का प्रकोप देखा जाएगा। मौसम विभाग ने 28 और 29 दिसंबर को दिल्ली एनसीआर में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। आगे 30 और 31 दिसंबर को भी दिल्ली एनसीआर के इलाकों पर घना कोहरा छाया रहेगा। मौसम विभाग ने इसको लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने 28 और 29 दिसंबर को कड़ाके की सर्दी पड़ने की चेतावनी भी जारी की है। इस दौरान तापमान 6 डिग्री तक जा सकता है।

मौसम विज्ञानियों का कहना है कि 30 दिसंबर से तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी के साथ राहत मिलनी शुरू होगी। 30 दिसंबर को तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। हालांकि मौसम विभाग की ओर से 30 और 31 दिसंबर को भी घने कोहरे का यलो अलर्ट जारी किया गया है। पहली और दूसरी जनवरी को तापमान सात डिग्री के आसपास बना रहेगा। इस दौरान पश्चिमी विक्षोभ का असर भी देखने को मिल सकता है। पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के कई हिस्सों में 27 की रात से 29 दिसंबर तक घने से बहुत घने कोहरे की स्थिति जारी रह सकती है। 27 तारीख की रात के दौरान यूपी के कुछ हिस्सों में बहुत घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker