पुणे: कॉलेज के पास अवैध तरीके से रखे गए थे LPG 100 सिलेंडर, दस में आग लगने से हुआ बड़ा धमाका
महाराष्ट्र के पुणे शहर के विमान नगर इलाके में सिम्बायोसिस कॉलेज के पास कम से कम 10-12 एलपीजी सिलेंडर फट गए। एक अंडर-इंस्ट्रक्शन साइट पर करीब 100 एलपीजी गैस सिलेंडर अवैध रूप से रखे हुए थे।
दस सिलेंडरों में लगी आग
पुणे अग्निशमन विभाग ने जानकारी दी कि 100 एलपीजी सिलेंडरों में से 10 सिलेंडर आग लगने के बाद फट गए। धमाके के बाद दमकल की तीन गाड़ियों मौके पर पहुंची। गनीमत रही कि इस धमाके से किसी की हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है।